राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, शिवपुरी की बेटी पूनम आज लेंगी सात फेरे

शिवपुरी जिले की रहने वाली CRPF अधिकारी पूनम गुप्ता 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में शादी के बंधन में बंधेंगी। बता दें कि यह ऐतिहासिक घटना भारत में पहली बार हो रही है।

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
poonam gupta marriage rashtrapati bhavan

सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता आज यानी कि 12 फरवरी, 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनकी शादी कोई साधारण शादी नहीं होगी, ये एक ऐतिहासिक पल होगा, जिसे पूरा भारत याद रखेगा, क्योंकि उनकी शादी राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है। बता दें कि राष्ट्रपति भवन में किसी गार्ड की शादी का आयोजन देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है।

खबर यह भी- राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का उद्घाटन, जानें विजिट टाइम और खास बातें

PM मोदी की कमांडो के रूप में जानी जाती हैं

पूनम गुप्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कमांडो के रूप में भी पहचाना जाता है। उन्हें कई बार पीएम मोदी के साथ चलते हुए देखा गया, जिससे यह चर्चा होने लगी कि वह मोदी की महिला कमांडो हैं। वे अब राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास राष्ट्रपति भवन में शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं।

खबर यह भी- पहले भी हो चुकी हैं राष्ट्रपति भवन में शादी, लेकिन गार्ड की मैरिज होगी पहली बार

राष्ट्रपति भवन में पहली बार होगी गार्ड की शादी

Rashtrapati Bhavan में दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया जाता है, लेकिन पहली बार यहां किसी गार्ड की शादी का आयोजन हो रहा है। बता दें कि पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में होगी। इस विवाह समारोह में केवल करीबी परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे।

राष्ट्रपति मुर्मू से कैसे मिली अनुमति?

सबसे पहले सवाल यह उठता है कि पूनम गुप्ता को यहां शादी करने की अनुमति कैसे मिली। दरअसल, पूनम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से Rashtrapati Bhavan में शादी की इच्छा जताई थी। उनके इस खास अनुरोध को राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दी, क्योंकि उन्होंने सीआरपीएफ में अपनी पेशेवर निष्ठा, समर्पण और देश की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।

खबर यह भी- राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला नाम, प्रियंका गांधी ने जताई अपत्ति, जानें क्या होगा नया नाम ?

PSO के पद पर तैनात हैं पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के तौर पर तैनात हैं। 74वें गणतंत्र दिवस परेड में महिला टुकड़ी का नेतृत्व कर उन्होंने अपनी मजबूत लीडरशिप और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया था। पूनम गुप्ता का विवाह अवनीश कुमार से होने जा रहा है, जो सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

खबर यह भी- राष्ट्रपति भवन में कहां से आया ये जानवर ? video viral

पूनम के करियर यात्रा

पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने मैथ्स में ग्रेजुएशन की है और इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कम्पलीट की है। इसके अलावा, उन्होंने ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से बी.एड भी किया है। 2018 में पूनम गुप्ता ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक प्राप्त की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में तैनात हो गईं। राष्ट्रपति भवन में पोस्टिंग से पहले वे बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News CRPF नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन Poonam Gupta द्रौपदी मुर्मू शिवपुरी मध्य प्रदेश समाचार