महाकुंभ भगदड़ में छिंदवाड़ा की महिला की मौत, सीएम मोहन ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम तट पर मची भगदड़ में छतरपुर जिले की एक महिला श्रद्धालु की tragically मौत हो गई। मृतक महिला का नाम हुकुम बाई लोधी था, जो बक्सवाहा तहसील के ग्राम सुनवाहा की निवासी थीं।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
prayagraj-kumbh-accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे संगम तट पर भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में मध्यप्रदेश के छतरपुर की हुकुम लोधी (45) और उनकी बेटी दीपा लोधी (19) शामिल हैं। दोनों 27 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने आई थीं, जहां यह हादसा हुआ।वहीं भोपाल की तहसील बैरसिया के सेमरा कला गांव के निवासी बृजमोहन शर्मा भी इस भगदड़ में अपनी जान गंवा बैठे है।

महाकुंभ में बाघ संरक्षण पर चर्चा, पेंच के वन्यजीव अधिकारी डॉ. मिश्रा गंगा पुरस्कार से सम्मानित

महाकुंभ में स्नान करने गईं थीं हुकुम बाई

 प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम तट पर मची भगदड़ में छतरपुर जिले की एक महिला श्रद्धालु की tragically मौत हो गई। मृतक महिला का नाम हुकुम बाई लोधी था, जो बक्सवाहा तहसील के ग्राम सुनवाहा की निवासी थीं। हुकुम बाई अपने परिवार के साथ कुल 15 लोगों के समूह में महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गईं थीं, जहां यह हादसा हुआ।

महाकुंभ 2025: यूपी और एमपी में जाम की स्थिति, बार्डर पर रोके गए 2.5 लाख वाहन

मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और हुकुम बाई लोधी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी और मृतक के परिवार के साथ इस कठिन घड़ी में खड़ी रहेगी। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को लेकर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिवारों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाए।

महाकुंभ भगदड़ से ताजा हुई पुरानी यादें, 1954 कुंभ में लगा था लाशों का ढेर, नेहरू पर लगे थे गंभीर आरोप

जिला प्रशासन का सक्रिय प्रयास

प्रयागराज हादसे के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है और वह प्रयागराज प्रशासन के संपर्क में है ताकि जिले के श्रद्धालुओं के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा सके। प्रशासन के प्रयासों के अंतर्गत सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र मदद देने की कोशिश की जा रही है।

महाकुंभ में बाघ संरक्षण पर चर्चा, पेंच के वन्यजीव अधिकारी डॉ. मिश्रा गंगा पुरस्कार से सम्मानित

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान

प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हैं। इस घटना की जांच के लिए सीएम योगी ने समिति के गठन का ऐलान किया है। भगदड़ का जिक्र करते हुए सीएम योगी की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है। श्रद्धालुओं की मौत से बेहद दुखी हूं। ये मर्माहत करने वाला है. उन सभी परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है, जिनके परिजन इस घटना की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि हम कल रात से ही मेला प्राधिकरण पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं, भी जो व्यवस्थाएं हो सकती थीं वो की गईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी कर रहे हैं। न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा। 

सीएम मोहन यादव यूपी न्यूज छिंदवाड़ा न्यूज मध्य प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ एमपी हिंदी न्यूज आर्थिक सहायता की घोषणा प्रयागराज महाकुंभ 2025 महाकुंभ Hukum Bai Lodhi