/sootr/media/media_files/2025/01/29/i7sr4uMCxt3866erJSvY.jpg)
SEONI. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के मुख्य वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अखिलेश मिश्रा को प्रतिष्ठित गंगा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाघ संरक्षण पर एक विशेष परिचर्चा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. मिश्रा ने वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षण कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बाघ और अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विचार व्यक्त किए।
बाघ संरक्षण में डॉ. अखिलेश मिश्रा का योगदान
बाघ संरक्षण में डॉ. मिश्रा के उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रयागराज महाकुंभ में एक विशेष सम्मान समारोह में डॉ. अखिलेश मिश्रा को सम्मानित किया गया। स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती ने डॉ. मिश्रा को प्रतिष्ठित गंगा पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम द्वारा स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रकृति, जलवायु और पृथ्वी के संरक्षण में समर्पित व्यक्तियों को सम्मानित करना है।
डिंडोरी में कलेक्टर नेहा मारव्या ने संभाला पदभार, विभागों और स्कूल का किया निरीक्षण
यह पूरी टीम की उपलब्धि
डॉ. अखिलेश मिश्रा ने इस पुरस्कार को अपनी पूरी टीम की उपलब्धि बताते हुए कहा, "महाकुंभ के पावन अवसर पर प्राप्त यह पुरस्कार आध्यात्म और प्रकृति के बीच के गहरे संबंध को दर्शाता है।" पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे पूरे टाइगर रिजर्व के लिए गर्व का क्षण बताया।
इंदौर के युवाओं का रतलाम में हुड़दंग और स्टंटबाजी, पुलिस ने कारें जब्त कर क्रेन से निकाला जुलूस
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बता दें डॉ. अखिलेश मिश्रा साल 2001 से पेंच टाइगर रिजर्व में सेवा दे रहे हैं। उनके नेतृत्व और संरक्षण प्रयासों की सराहना करते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ. मिश्रा ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह पूरे पेंच टाइगर रिजर्व के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
जमीन किसी और की, मुआवजा किसी और को, हाईकोर्ट ने कलेक्टर को लगाई फटकार
महाकुंभ में आस्था की डुबकी
बता दें कि महाकुंभ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालुओं का आस्था की डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंचना जारी है। त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। यहां बड़ी संख्या में लोग पवित्र स्नान कर रहे हैं। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में घाटों पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला है। श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ संगम पर पहुंचकर पवित्र जल में स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं।
संगम तट पर भक्तों की भीड़
देशभर से आए भक्त आस्था और श्रद्धा के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन भी भारी भीड़ को देखते हुए पूरी मुस्तैदी से व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित और सुचारू रूप से स्नान कर सकें। संगम तट पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है, जिससे यह महाकुंभ ऐतिहासिक बनता जा रहा है।
AI कैमरों से निगरानी
मेले के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस कैमरों का इस्तेमाल कर सख्त निगरानी की जा रही है। यह तकनीक भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मददगार साबित हो रही है।
सिवनी में खुलेगा कॉलेज : सीएम मोहन यादव ने किया कई योजनाओं का ऐलान