BHOPAL. प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जाने का प्लान बना रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। यूपी के प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। महाकुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा और आरामदायक यात्रा को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे से 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें एमपी के कई प्रमुख स्टेशनों से होकर प्रयागराज जाएंगी। बता दें कि रेलवे ने महाकुंभ के लिए देशभर में 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है।
प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें
दरअसल, रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद अब प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेल प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ विशाल और भव्य मेले को लेकर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये विशेष ट्रेनें यात्रियों को अधिकतम सुविधा देने और यातायात दबाव को संभालने के लिए चलाई जाएंगी। इस दौरान मध्य प्रदेश से रानी कमलापति-बनारस और सोगरिया-बनारस कुम्भ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
16 जनवरी को रवाना होगी पहली ट्रेन
रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का रूट और टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। पहली स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी को रानी कमलापति से बनारस के लिए रवाना होगी। इसके बाद दूसरी ट्रेन सोगरिया से बनारस के लिए 17 जनवरी को छूटेगी। जो भोपाल मंडल के रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर स्टेशन से होकर गुजरेगी। दोनों ट्रेन 26 फेरे लगाएंगी। रेलवे का यह फैसला मेले में जाने वाली यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं की यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक होगी। जानें स्पेशल ट्रेनों का रूट और टाइमिंग
रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति एक्सप्रेस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी से 20 फरवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 6 फेरे लगाएगी।
गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 6 फेरे लगाएगी।
कुंभमेला स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुदनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार।
सुविधा : प्रयागराज महाकुंभ 2025: रेलवे चलाएगा 3 हजार स्पेशल ट्रेन
सोगरिया-बनारस-सोगरिया एक्सप्रेस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 08:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 7 फेरे लगाएगी।
गाड़ी संख्या 09802 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 19 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 15:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 7 फेरे लगाएगी।
कुंभमेला स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार।
महाकुंभ स्नान कराने MP- CG वालों के लिए ये स्पेशल ट्रेन,देखें टाइम-रूट
रेलवे ने यात्रियों से किया अनुरोध
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलयात्री 14 दिसंबर 2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इन स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय-सारिणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक