प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। महाकुंभ में हर दिन डुबकी लगाने वालों का सैलाब उमड़ रहा है। दुनियाभर से श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए संगम पर पहुंच रहे हैं। इस बीच धार्मिक आस्था की वजह से पारिवारिक रिश्ते में कलह के मामले भी सामने आने लगे हैं। अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कुटुंब न्यायालय में एक हैरान करने वाला मामला पहुंचा, जिसमें एक पत्नी के महाकुंभ जाने से नाराज पति ने तलाक मांगा है। पति ने कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन लगा है।
पत्नी की धार्मिकता को बनाया तलाक का आधार
अदालत में तलाक की अर्जी लगाने वाले पति का कहना है कि उसकी पत्नी बहुत धार्मिक है, मेरे इनकार करने पर भी वह अपनी सहेलियों के साथ किसी न किसी धार्मिक यात्रा पर निकल जाती है। यात्रा पर जाने के लिए वह पूछती भी नहीं है। और यह उसके जीवन का हिस्सा बन चुका है। पति ने आगे कहा कि वह पिछले महीने ही वृंदावन से दर्शन करके लौटी है और वहां से आने के बाद वह सिंदूर-बिंदी लगाने के बजाए चंदन का टीका लगाने लगी है। जिससे पूरा परिवार परेशान हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें... विवाह में फेरे की जगह रील बनाने में बिता रहे समय, इसलिए हो रहे तलाक: संत-पुजारी
पत्नी के कारण लोग उड़ा मजाक
पति का कहना है कि इस बार भी पत्नी बगैर अनुमित के प्रयागराज महाकुंभ चली है। और अब जब से कुंभ स्नान करके लौटी है तो वह रूद्राक्ष की माला पहनने लगी है। साथ ही पहनावे में भी अंतर आया है। उसका व्यवहार और पहनावा अब लोगों के बीच मजाक बनते जा रहा है। ऑफिस के दोस्तों के बीच मजाक उड़ाया जाता है। जिससे वह परेशान है।
यह खबर भी पढ़ें... पत्नी की बक-बक से परेशान पति ने मांगा तलाक, कोर्ट में कहा- जज साहब...
धार्मिक यात्रा और रिश्ते में तनाव
पति का कहना है कि इस बदलाव के कारण उसके रिश्ते में तनाव पैदा हो गया है, और अब वह महसूस करता है कि पत्नी की धार्मिक गतिविधियों के कारण उनके जीवन में खटास आ रही है। वह श्रृंगार करके रहती थी लेकिन अब वह ब्यूटीपार्लर नहीं जाती है, और सजधज कर भी नहीं रहती है। पत्नी धार्मिक प्रवचन के वीडियो देखते रहते है। घर में भी टीवी पर प्रवचन ही देखती है। शहर में कहीं भी प्रवचन होता है तो मना करने पर वह सहेलियों के साथ निकल जाती है। बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं लेकिन पत्नी इसको लेकर गंभीर नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें... सेल्फी नहीं लेता था पति तो मायके चली गई पत्नी, दी तलाक की धमकी
टोने-टोटके करने लगी है पत्नी
पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी पहले सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती थी, लेकिन परीक्षा में असफल होने के कारण वह अब पूजा-पाठ और टोने-टोटके करने लगी है। इसके बाद, पत्नी का ध्यान पूरी तरह से धार्मिक गतिविधियों की ओर मोड़ लिया गया है। पति का आरोप है कि पत्नी धार्मिक बाबाओं द्वारा बताए गए उपायों और टोने-टोटके की वजह से ही महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने लगी है।
यह खबर भी पढ़ें... तलाक के केस में कैसे तय होना चाहिए पत्नी का गुजारा भत्ता, SC ने बताया