
MP News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बुधवार को प्री मानसून की पहली दस्तक भारी तूफान और बारिश के साथ दर्ज की गई। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज हवा, आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। वहीं किसानों की सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं।
भोपाल में खंभे गिरे, धार में गर्भवती महिला की मौत
भोपाल में झमाझम बारिश के साथ आई तेज हवाओं ने 18 से अधिक बिजली के खंभों को गिरा दिया। धार जिले में खेत में काम कर रही गर्भवती महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई। अनूपपुर जिले में जोरदार बारिश और आंधी के कारण आम और टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। सीहोर के गांवों में ओले भी गिरे, जिससे फसलों की स्थिति और बिगड़ गई।
/sootr/media/media_files/2025/05/22/MbBhbUc5dBDTcQ6d66a2.webp)
वंदे भारत एक्सप्रेस बाल-बाल बची
भोपाल से करीब 30 किलोमीटर दूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर अचानक कई टन वजनी लोहे का स्ट्रक्चर झुक गया, जिससे ट्रेन की विंडो से सरिए रगड़ते हुए निकले। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।
क्या हुआ था?
वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी और तेज गति से चलने लगी। मंडीदीप क्रॉस करने के बाद तेज हवाएं चलने लगीं और ट्रेन पर सरिए रगड़ते हुए निकले। यात्री डर गए और बाहर झांककर देखा तो निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के सामने ट्रेन रुकी हुई थी। तेज आंधी के कारण निर्माणाधीन पुल के सरिए तिरछे होकर ट्रैक की ओर मुड़ गए थे।
कुछ जिलों में लू का प्रकोप
जहां एक ओर बारिश और तूफान का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी भी देखी गई। खजुराहो में अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज हुआ, जो बुधवार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। इसके अलावा टीकमगढ़, गुना, शिवपुरी, सतना और दमोह में भी तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहा।
मानसून कब आएगा
केरल में मानसून 25 मई के आसपास आने की संभावना है। इसके 15 दिन बाद ही एमपी मानसून की एंट्री हो जाती है। इस बार लगातार सिस्टम बन रहे हैं और प्री मानसून एक्टिव है। इस दौरान मई माह में ही अब तक 16.6 मिमी बारिश हो चुकी है। एमपी में मानसून की सामान्य तारीख 20 जून है। ऐसे में पांच से छह दिन पहले ही इस बार मानसून का आगमन हो सकता है।
आज फिर 37 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को भी ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया समेत 37 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हवा की गति 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल
अगले 5 दिन तक बारिश, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, हरियाणा और पाकिस्तान सीमा पर बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) और उत्तरप्रदेश से गुजरती ट्रफ लाइन के कारण प्रदेश में अगले पांच दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें....MP News : मारुति वैन में अचानक लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर, शव की पहचान मुश्किल
प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान
ग्वालियर में तापमान: 44.6°C
भोपाल में तापमान: 39.1°C
इंदौर में तापमान: 36.8°C
जबलपुर और उज्जैन में भी पारा 38°C
MP Newsthesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
| mp weather alert | MP weather Forecast | MP Weather update | एमपी मौसम | एमपी मौसम अपडेट | एमपी मौसम न्यूज | एमपी मौसम विभाग