संत प्रेमानंद महाराज करेंगे किडनी पेशकश करने वाले आरिफ का सम्मान, फोन कर बुलाया वृंदावन

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने इटारसी के युवक आरिफ चिश्ती की किडनी लेने का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, लेकिन उनकी भावनाओं से बहुत प्रभावित हुए। आरिफ से व्यक्तिगत रूप से मिलने व सम्मानित करने की बात भी कही गई है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
sant premanand ji with aarif

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने इटारसी के युवक आरिफ चिश्ती की किडनी लेने का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया, लेकिन उनकी भावनाओं से बहुत प्रभावित हुए। आश्रम ने उन्हें सूचित किया कि महाराज किसी से किडनी नहीं ले सकते, लेकिन उन्होंने आरिफ के प्रस्ताव की सराहना की। प्रेमानंद महाराज ने आरिफ को व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए बुलाया और उनको सम्मानित करने की बात भी कही। इसके पहले आरिफ ने कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से प्रेमानंद महाराज को पत्र भेजकर अपनी किडनी देने की पेशकश की थी।

आरिफ ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह प्रेमानंद महाराज के वीडियो देखते थे और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती और अमीर खुसरो के बारे में उनके अच्छे शब्दों को सुनकर प्रेरित हुए थे। आरिफ का मानना था कि प्रेमानंद महाराज भाईचारे और मोहब्बत के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए उनका जीवित रहना जरूरी है।

आश्रम से आया आरिफ के पास फोन

प्रेमानंद महाराज ने आरिफ से किडनी लेने से भले ही इंकार कर दिया हो, लेकिन उन्हें एक मुस्लिम युवक की पेशकश काफी पसंद आई। प्रेमानंद महाराज के वृंदावन स्थित आश्रम के कर्मचारी प्रतीक ने महाराज की ओर से आरिफ को फोन कर इस पेशकश के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही उन्हें बताया कि प्रेमानंद महाराज उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं। इसके लिए वृंदावन आने का निमंत्रण भी दिया। आरिफ ने भी जल्द ही वृंदावन जाने की बात कही है।

यह खबरें भी पढ़ें...

रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज को दी खुली चुनौती, कहा- संस्कृत के एक श्लोक को समझा दें...

मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई, पत्र हुआ वायरल

आरिफ बोले, यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय

हिंदू धर्म के बड़े संत को मुस्लिम युवक द्वारा किडनी दान करने की पेशकश ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें और कमेंट्स सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच, इटारसी के आरिफ चिश्ती ने कहा कि किडनी दान करने का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है, और समाज की सोच तथा विचार उनके लिए मायने नहीं रखते।

बता दें कि आरिफ अपने घर में सबसे छोटे हैं, उनके तीन बड़े भाई और पिता हैं। आरिफ की मां का निधन हो चुका है। आरिफ की एक साल पहले ही शादी हुई है, और उनके निर्णय में उनकी पत्नी की भी सहमति है। 

सामाजिक सद्भाव से जुडे़ इस मामले को ऐसे समझें इनशार्ट में 

संत प्रेमानंद महाराज को किडनी देना चाहता है मुस्लिम युवक, कह दी बड़ी बात |  Patrika News | हिन्दी न्यूज

  1. आरिफ चिश्ती ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की, इस कदम के पीछे उनका मानना था कि महाराज समाज में शांति और प्रेम का संदेश दे रहे हैं।
  2. प्रेमानंद महाराज ने किडनी दान का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, लेकिन आरिफ की भावना की सराहना करते हुए उसे वृंदावन बुलाने का निर्णय लिया।
  3. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने भी प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने का प्रस्ताव दिया, इसके अलावा फलाहारी बाबा ने भी अपनी किडनी देने की पेशकश की।
  4. नरसिंहपुर की मेहनाज ने भी प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई, उन्होंने अपने पत्र में यह लिखा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।
  5. यह घटनाएं समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देती हैं, यह दर्शाती हैं कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर हमें मानवता के लिए काम करना चाहिए।

इन्होंने भी की है किडनी देने की घोषणा

राज कुंद्रा ने जताई थी किडनी देने की इच्छा 

Shilpa Shetty और Raj Kundra ने Premanand Maharaj से की मुलाकात

चर्चित बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेटटी(actress shilpa shetty) के पति राज कुंद्रा द्वारा भी एक पखवाडा पूर्व संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान अपनी एक किडनी देने की पेशकश की थी, जिसे संतश्री ने यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि अब उन्हें मरने से डर नहीं लगता। उन्होंने इस पेशकश के लिए राज का आभार जताया था। राज कुंद्रा द्वारा यह पेशकश संत प्रेमानंद से मुकालात के दौरान की थी, उस समय उनकी पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेटटी भी मौजूद थी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, प्रेमानंद महाराज का विरोध केवल षड़यंत्र, जानें और क्या बोले

संत प्रेमानंद महाराज को गला काटने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट से मचा हंगामा

फलाहारी बाबा ने भी दिया है प्रस्ताव 

महिलाओं की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों का मुकुट पहनाकर स्वागत करेंगे', दिनेश  फलाहारी महाराज का ऐलान | Patrika News | हिन्दी न्यूज

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह केस के याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी बाबा ने भी संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देने की पेशकश की है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि वे प्रेमानंद महाराज को भगवान मानते है, ऐसे महापुरुषों की अभी सनातन धर्म को आवश्यकता है। उन्होंने अपनी किडनी स्वीकार करने की अपील प्रेमानंद महाराज से की है।

मुस्लिम युवती भी आई सामने, बोली मेरी किडनी लो 

यह लेटर मेहनाज ने कलेक्टर को भेजा है।

इटारसी के युवक के बाद 25 अगस्त को नरसिंहपुर की 18 वर्षीय युवती मेहनाज ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी देने की पेशकश की है। उन्होंने नरसिंहपुर कलेक्टर शीतला पटले को सौंपे लेटर में कहा कि संत प्रेमानंद सर्वधर्म सदभाव पर चलकर समाज को जोड़ने का काम कर रहे है। ऐसे संतों की समाज को काफी जरूरत है। उन्हें किडनी देना मेरे लिए सौभाग्य का विषय होगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

प्रेमानंद महाराज किडनी दान प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन actress shilpa shetty राज कुंद्रा