मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 77 साल पुरानी इज्तिमा की तहरीर एक बार फिर से इतिहास दोहराने को लिए तैयार है। शुक्रवार यानी कल 29 नवंबर की सुबह फजर की नमाज के बाद होने वाले बयान के साथ इस चार दिवसीय इज्तिमा का समागम का आगाज हो जाएगा। दोपहर में यहां नमाज ए जुमा अदा होगी। शाम को असिर की नमाज के सादगी के साथ सैकड़ों निकाह होंगे। इस बीच देश दुनिया से आए उलेमाओं के तकरीर और बयान का सिलसिला भी जारी रहेगा। देशभर से आईं हजारों जमाते अपनी आदम गुरुवार रात से देना शुरू कर देंगी। विदेशों से आए मेहमान भी अपनी कागजी खानापूर्ति करने के बाद समागम का हिस्सा बन जाएंगे। मेहमानों की जरूरतों और सुविधा के लिहाज से इज्ज़िमगाह पर सारी तैयारियों चाक चौबंद कर दी गई हैं। इज्तिमा को चौथे दिन यानी सोमवार को दुआ ए खास होगी।
इज्तिमा का मजमा इकट्ठा
Ijtima में शामिल होने के लिए देशभर से बड़ी तादाद में जमाती पहुंचते हैं। इनमें आंध्र प्रदेश से बड़ी तादाद में आने वाले जमातियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी आती रही है। कोविड के दौर में यह सिलसिला थम गया था। जिसके बाद से अब आंध्र प्रदेश से आने वाले जमाती अपनी निजी बसें लेकर यहां पहुंच रहे हैं। इज्तिमा का मजमा इकट्ठा होने से पहले पंडालों तक सामान पहुंचा देने वाली यह बसें पूरे समय पार्किंग में रहती हैं। दुआ ए खास होने और पूरा मजमा खाली होने के बाद इन बसों को यहां से निकाला जाता है।
इज्तिमा को लेकर तैयारी पूरी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल की तरह लगने वाले इज्तिमागाह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बताया जा रहा है कि आलमी तबलीगी इज्तिमा इसी महीने के आखिरी में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए 300 जमीन पर पंडाल लगाया जा रहा है। छुट्टी के दिनों में वॉलेंटियर पंडाल पर पहुंचकर श्रमदान कर रहे हैं। सुबह से शाम तक उत्साह से काम में जुटे वालेंटियर्स ने जमीन के समतलीकरण और पंडाल के स्ट्रक्चर के अलावा पार्किंग के जोन तैयार करने पर भी मेहनत करना शुरू दिया है। इज्तिमगाह के आसपास करीब 300 एकड़ में पार्किंग तैयार किए जा रहे हैं।
आईपीएल 2025 : सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने भोपाल के शशांक सिंह
श्रमदान में जुटे वॉलेंटियर
Alami Tablighi Ijtima के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर उमर हफीज खान ने बताया कि वजूखाने तैयार हो गए हैं। अब टॉयलेट और बॉथरूम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उमर ने बताया कि इज्तिमागाह की सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि वालेंटियर्स के साथ विभिन्न सरकारी एजेंसियां भी जरूरी कामों को अंजाम दे रही हैं।
नहीं रहे एमपी के पूर्व गृहमंत्री जयपाल सिंह जूदेव
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
डॉ. उमर ने बताया कि आलमी तबलीगी Ijtima के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का ख्याल रखने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार इज्तिमागाह पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी। केवल पानी की बॉटल के लिए छूट दी जाएगी।
भोपाल : 10 नवंबर के बाद ही तेज सर्दी, इस बार भी ऐसे ही ट्रेंड के आसार
29 नवंबर से इज्तिमागाह
इज्तिमा का आगाज इसी महीने के आखिरी में 29 नवंबर से होगा। इस 4 दिन के आयोजन का समापन 2 दिसंबर को दुआ ए खास के साथ होगा। पिछले सालों की जमातों की आमद को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार इज्तिमा में 10 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। इज्तिमा में शामिल होने के लिए जमातों की आमद का सिलसिला अगले हफ्ते से होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक