मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल की तरह लगने वाले इज्तिमागाह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। बताया जा रहा है कि आलमी तबलीगी इज्तिमा इसी महीने के आखिरी में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए 300 जमीन पर पंडाल लगाया जा रहा है। छुट्टी के दिनों में वॉलेंटियर पंडाल पर पहुंचकर श्रमदान कर रहे हैं। सुबह से शाम तक उत्साह से काम में जुटे वालेंटियर्स ने जमीन के समतलीकरण और पंडाल के स्ट्रक्चर के अलावा पार्किंग के जोन तैयार करने पर भी मेहनत करना शुरू दिया है। इज्तिमगाह के आसपास करीब 300 एकड़ में पार्किंग तैयार किए जा रहे हैं।
आईपीएल 2025 : सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने भोपाल के शशांक सिंह
श्रमदान में जुटे वॉलेंटियर
आलमी तबलीगी इज्तिमा (Alami Tablighi Ijtima ) के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर उमर हफीज खान ने बताया कि वजूखाने तैयार हो गए हैं। अब टॉयलेट और बॉथरूम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उमर ने बताया कि इज्तिमागाह की सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि वालेंटियर्स के साथ विभिन्न सरकारी एजेंसियां भी जरूरी कामों को अंजाम दे रही हैं।
नहीं रहे एमपी के पूर्व गृहमंत्री जयपाल सिंह जूदेव
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन
डॉ. उमर ने बताया कि आलमी तबलीगी इज्तिमा के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का ख्याल रखने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार इज्तिमागाह पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी। केवल पानी की बॉटल के लिए छूट दी जाएगी।
भोपाल : 10 नवंबर के बाद ही तेज सर्दी, इस बार भी ऐसे ही ट्रेंड के आसार
29 नवंबर से इज्तिमागाह
आलमी तबलीगी इज्तिमा का आगाज इसी महीने के आखिरी में 29 नवंबर से होगा। इस 4 दिन के आयोजन का समापन 2 दिसंबर को दुआ ए खास के साथ होगा। पिछले सालों की जमातों की आमद को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार इज्तिमा में 10 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। इज्तिमा में शामिल होने के लिए जमातों की आमद का सिलसिला अगले हफ्ते से होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक