/sootr/media/media_files/6FyPWicy66zbTpeiJ8H3.jpg)
Private School Fees Hike : मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में फीस वसूली और पुस्तकों में कमीशनखोरी के मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना (Jabalpur Collector Deepak Saxena) ने इस अभियान की शुरुआत की थी। अब जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब ज्यादा फीस वसूलने वाले 9 फरार आरोपियों पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है।
दरअसल , जबलपुर में कई प्राइवेट स्कूलों (Private School) में मनमानी फीस और पुस्तकों में कमीशनखोरी की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें कई स्कूल संचालक, प्रिंसिपल, स्टेशनरी संचालक और प्रकाशक शामिल हैं। इन 9 आरोपियों में से कई फरार हो चुके हैं और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए ईनाम घोषित किया है।
पांच हजार का इनाम घोषित
पुलिस ने फरार 9 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए नकद ईनाम की घोषणा की है। इन आरोपियों में से कई ने देश छोड़ दिया है जबकि कुछ अन्य आसपास के शहरों में छिपे हुए हैं।
ये खबर पढ़िए ...CM से न मिलने तक बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, जबलपुर DEO से जांच रोकने की भी अपील
80 आरोपियों पर केस दर्ज
जबलपुर के 11 प्राइवेट स्कूलों के संचालक, प्रिंसिपल और निदेशक सहित कुल 80 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। इनमें से स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल और सेंट अलायसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 9 भगौड़े पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ईनाम घोषित किया है।
किताबों पर कमा रहे थे मुनाफा
स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के 3 आरोपी पदाधिकारी श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के 4 आरोपी और सेंट अलायसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल के 2 पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है।
ये खबर पढ़िए ...प्राइवेट स्कूलों को बोर्ड लगाकर फीस बतानी होगी, मनमर्जी नहीं चलेगी
जिला प्रशासन की जांच में प्राइवेट स्कूलों में कमीशनखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। स्कूल संचालक मनमाना शुल्क वसूल रहे थे और प्रकाशकों के साथ मिलीभगत कर पुस्तकों को कई गुना अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था।
इन आरोपियों पर इनाम घोषित
- स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल: अध्यक्ष मधुरानी जायसवाल, निदेशक पर्व जायसवाल और उनकी पत्नी सुप्रिया जायसवाल।
- सेंट अलायसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल: सचिव सीबी जोसफ और फादर जान वाल्टर।
- सेंट अलायसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल रिमझा के सचिव
- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल: अध्यक्ष संजीव गर्ग, प्राचार्य और सचिव जी रवींद्र और निदेशक बोपन्ना सीमा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक