नील तिवारी, JABALPUR. जबलपुर महापौर (Mayor) जगत बहादुर अन्नू बीजेपी में शामिल हो गए हैं। तभी से कांग्रेस अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में शनिवार, 10 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अन्नू की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
300 करोड़ के कमीशन के लिए छोड़ी कांग्रेस
कांग्रेस ने महापौर जगत बहादुर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। कहा, पीडब्लूडी के द्वारा 300 करोड़ रुपए के टेंडर पर बन रही सड़कों का कमीशन ना मिल पाने के कारण वे बीजेपी में गए हैं। यहां खुलेआम इस बात की भी चर्चा है कि सड़कों के पर कमीशन का खेल खेला जाता है। कुछ दिन पहले तक ही जगत बहादुर सिंह अन्नू के साथ खड़े होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कांग्रेस कार्यकर्ता जगत बहादुर अन्नू के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
5 सालों से अटका था काम, लागू होने पर बच जाती हरदा के बेगुनाहों की जान
वैष्णोदेवी दर्शन का कहकर भोपाल में बीजेपी में शामिल हुए
श्रद्धांजलि सभा में कार्यकर्ताओं ने जगत बहादुर पर आरोप लगाए गए कि वह वैष्णोदेवी का दर्शन करना बताकर जबलपुर से निकले और भोपाल में जाकर बीजेपी की सदस्यता ले ली। इस दौरान यह भी मांग की गई की महापौर का टिकट कांग्रेस से मिलने के कारण युवा महापौर बने हैं तो उन्हें महापौर के पद को छोड़कर फिर चुनाव लड़ना चाहिए।
डबरा में युवती से रेप की कहानी फर्जी, लड़की बोली-हां, मैंने झूठ कहा