/sootr/media/media_files/2026/01/18/rahul-gandhi-indore-visit-bhagirathpura-victims-2026-01-18-13-07-57.jpg)
News In Short
- राहुल गांधी ने शनिवार को इंदौर के बॉम्बे अस्पताल इंदौर जाकर मरीजों का हाल जाना।
- राहुल गांधी का समय 30 मिनट का था, पर 15 मिनट में लौटे।
- परिजनों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मदद की तारीफ की।
- कांग्रेस ने राहुल को संवेदनशील और जननायक बताया है।
- राहुल ने स्मार्ट सिटी और गंदे पानी पर सवाल उठाए।
News In Detail
भागीरथपुरा पीड़ितों से मिलने के लिए लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आए। उनका बॉम्बे अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों से मुलाकात का समय आधे घंटे का था, लेकिन वह मुश्किल से 15 मिनट ही रूके। इसकी वजह है कि परिजनों ने उनसे मुलाकात के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिल रही मदद, शासन, प्रशासन की तारीफ कर दी।
एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे थे अस्पताल
राहुल गांधी का कार्यक्रम 11.45 से 12.15 बजे तक (30 मिनट का) बॉम्बे अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों से मिलने का था। लेकिन वह 15 मिनट मे ही लौट गए थे। वह अस्पताल के पांचवे फ्लोर पर गए। दूसरे फ्लोर पर आईसीयू में कुछ मरीज थे, उनके परिजनों को भी मुलाकात के लिए वहीं बुला लिया गया। यहां उन्होंने मरीज हीरालाल (76 साल) और सुनीता (65 साल) से मुलाकात की। मरीजों ने बताया कि पहले स्वस्थ थे लेकिन 15 दिनों से भर्ती है। हम केवल शुद्ध पेयजल चाहते हैं। अस्पताल में राहुल गांधी ने कुल दो मरीज और पांच परिजनों से मुलाकात की।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/18/rahul-gandhi-indore-visit-bhagirathpura-victims-2026-01-18-13-03-04.jpeg)
परिजन राहुल गांधी से यह बोले
वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज सूर्यवंशी के बेटे नीलेश से राहुल गांधी ने एक-डेढ़ मिनट बात की। उन्होंने पूछा कि पिता क्यों भर्ती है, तो नीलेश ने बताया कि उल्टी-दस्त की शिकायत के कारण, इसका असर किडनी, लिवर और दिमाग तक हुआ। उन्होंने मदद का कोई अश्वासन नहीं दिया, ऐसा भी नहीं कहा कि कोई मदद चाहिए तो हमसे संपर्क करें।
आईसीयू में भर्ती मरीज पार्वती के पुत्र प्रदीप कोंडला ने कहा कि राहुल गांधी ने बात की और पूछा कि घटना कैसे हुई और मदद मिल रही या नहीं। हमने बताया कि अच्छा उपचार मिल रहा है, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लगातार आते हैं और मदद कर रहे हैं। शासन, प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जा रही है। आप कुछ मदद कर सकते हो तो बताईए। इस पर वह कुछ नहीं बोले और चले गए।
भर्ती मरीज धापूबाई के बेटे पुरुषोत्तम से भी मुलाकात की। घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उल्टी-दस्त के चलते भर्ती हुई। साथ ही भर्ती शालिग्राम ठाकुर की बेटी से भी राहुल ने मुलाकात कर हालात की जानकारी ली।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/18/rahul-gandhi-indore-visit-bhagirathpura-victims-2026-01-18-13-03-40.jpeg)
कैलाश विजयवर्गीय यह बोले
उधर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरे को लेकर यही कहा कि- हमारे शहर में कोई भी आए हम उसका स्वागत करते हैं, चाहे वह पर्यटक के रूप में आए। स्थिति सारी नियंत्रण में है। फिर भी राहुल गांधी आए हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं। वह हमेशा पर्यटक बनकर आते हैं। अभी आपदा पर्यटक बनकर आए हैं। फोटो खिचाएंगे और चले जाएंगे। बाकी विकास तो इंदौर का हमें ही करना है। हम सभी इस घटना से दुखी है।
कांग्रेस से उमंग, सज्जन का जवाब-
उधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से किसी ने भागीरथपुरा में आकर झांका है क्या। यह राहुल गांधी की संवेदनशीलता है, वह सही मायनों में जननायक है, इसलिए वह यहां आए। बिना कोई राजनीतिक बात किए पीड़ितों से मुलाकात की और डेढ़-डेढ़ लाख राशि की सहायता राशि दी। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी राहुल गांधी को पर्यटक बनाने के बयान पर बीजेपी नेताओं पर हमला किया। कहा कि उनके कौन से नेता भागीरथपुरा में झांकने चले गए।
राहुल गांधी यह बोले थे
राहुल गांधी ने दौरे के दौरान मीडिया से चर्चा में कहा था कि- कहा जाता था देश को स्मार्ट सिटी दिए जाएं। इसमें पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है, लोगों को डराया जा रहा है। पानी पीकर लोग मर रहे हैं। यह है अरबन मॉडल। सरकारी की जिम्मेदारी है कि वह साफ पानी दें। कोई तो जिम्मेदार होगा सरकार में। सभी को मुआवजा मिलना चाहिए, क्योंकि हुआ तो सरकार की लापरवाही से है।
राहुल गांधी ने राजनीति करने के सवाल पर कहा कि आप जो चाहें कहें मुझे फर्क नहीं पड़ता। लोगों को साफ पानी नहीं मिल रहा है। मैं विपक्ष का नेता हूं, मुद्दा उठाने आया हूं। आप इसे जो भी कहना चाहें कहें, राजनीति कहना चाहें, कहें मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं इनकी मदद के लिए आया हूं।
ये खबरें भी पढ़िए...
भागीरथपुरा कांड: इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, 12 मिनट में ही अस्पताल से आए बाहर
इंदौर न्यूज: राहुल के इंदौर दौरे से पहले उन पर बरसे सीएम मोहन यादव, कह दी ये तीखी बात
शर्मनाक बयान के बाद राहुल गांधी संग दिखे फूल सिंह बरैया, सीएम बोले- समाज में जहर घोला
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us