शर्मनाक बयान के बाद राहुल गांधी संग दिखे फूल सिंह बरैया, सीएम बोले- समाज में जहर घोला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर हैं। उन्होंने भागीरथपुरा कांड के पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इसी बीच विवादित बयान देने वाले विधायक फूल सिंह बरैया राहुल के बगल में खड़े नजर आए।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
rahul gandhi indore visit phool singh baraiya controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा में पीड़ितों से मिलने पहुंचे।

  • एयरपोर्ट पर विवादित बयान देने वाले विधायक फूल सिंह बरैया भी उनके साथ दिखे।

  • बरैया ने हाल ही में दलित महिलाओं पर एक शर्मनाक बयान दिया।

  • कांग्रेस की छवि पर इस मुलाकात से गहरा संकट मंडरा सकता है।

News In Detail

मध्य प्रदेश की सियासत इन दिनों पूरी तरह गरमाई हुई है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान ने राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एमपी दौरे पर हैं। इंदौर के भागीरथपुरा दूषित पानी कांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे हैं।

लेकिन राहुल गांधी का यह दौरा उस वक्त और ज्यादा चर्चा में आ गया, जब विवादों में घिरे विधायक फूल सिंह बरैया को राहुल गांधी के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर देखा गया।

दोनों की साथ में मौजूदगी की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिस विधायक के बयान पर पहले ही पार्टी की किरकिरी हो रही है, उसके साथ राहुल गांधी का दिखना क्या सही संदेश देता है?

phool singh baraiya

क्या है फूल सिंह बरैया का विवादित बयान?

एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया कहते नजर आ रहे हैं कि किसी और धर्म के ग्रंथों में लिखा है कि अगर कोई अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं के साथ सहवास (शारीरिक संबंध बनाना) करता है, तो उसे काशी तीर्थ के बराबर पुण्य मिलता है।

जब उनसे पूछा गया कि यह बात कहां लिखी है, तो उन्होंने 'रुद्रयामल तंत्र' नामक किताब का हवाला दिया। 

रेप थ्योरी पर छिड़ा विवाद

वीडियो में बरैया कह रहे हैं, भारत में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और ओबीसी समुदाय से होते हैं। रेप की जो थ्योरी है, वो ये है कि कोई भी व्यक्ति, चाहे जैसे भी उसके दिमाग की हालत हो, यदि रास्ते में उसे कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए, तो उसका दिमाग विचलित हो सकता है और रेप हो सकता है।

आदिवासी, एससी समुदाय में ऐसी अति सुंदर महिलाएं कहां हैं? ओबीसी में भी ऐसी सुंदर महिलाएं कहां हैं? बलात्कार क्यों होता है? क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।

अपराध के पीछे सोच

बरैया ने यह भी कहा कि रेप अकेला व्यक्ति नहीं करता, बल्कि चार-पांच लोग मिलकर करते हैं। उनका कहना था कि इसी सोच की वजह से चार महीने और दस महीने की बच्चियों तक के साथ रेप हो रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि आरोपियों के दिमाग में यह रहता है कि शारीरिक संबंध बनाने से उन्हें तीर्थ का फल मिलेगा। यही वजह है कि एससी-एसटी-ओबीसी समाज की बच्चियां इस अपराध का शिकार हो रही हैं।

फूल सिंह बरैया के विरोध में भाजपा के बयान

हेमंत खंडेलवाल: कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा मातृशक्ति को लेकर की गई टिप्पणी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उनका बयान कांग्रेस की महिला-विरोधी और असंवेदनशील मानसिकता को उजागर करता है, जिसे कोई भी सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।

सीएम मोहन यादव:कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने समाज में जहर घोलने का शर्मनाक बयान दिया है। इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। आज मध्य प्रदेश आ रहे राहुल गांधी से ये अपेक्षा है कि वे अपने महिला विरोधी विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। 

इससे पहले दिया था ये बयान

इससे पहले  कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक और विवादित बयान दिया था। इसमें उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति (SC-ST) के विधायक-सांसदों की तुलना 'पट्टे वाले कुत्ते' से कर दी। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि संयुक्त निर्वाचन व्यवस्था (जॉइंट इलेक्टोरल) से चुनकर आने वाले हमारे प्रतिनिधि ऐसे हो जाते हैं जो न तो काट सकते हैं और न ही भौंक सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने आदिवासियों को हिंदू धर्म से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें 'सरना धर्म' अपनाना चाहिए, क्योंकि इसी रास्ते से उनकी मुक्ति संभव है।

ये खबरें भी पढ़िए...

धर्मग्रंथों में लिखा...दलित महिला से रेप करो, तीर्थ फल मिलेगा, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान

SC-ST के सांसद-विधायक कुत्तों जैसे- कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान

इंदौर न्यूज: इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, 12 मिनट में ही अस्पताल से आए बाहर

राहुल के इंदौर दौरे से पहले उन पर बरसे सीएम मोहन यादव, कह दी ये तीखी बात

इंदौर न्यूज राहुल गांधी फूल सिंह बरैया कांग्रेस विधायक मध्य प्रदेश भागीरथपुरा
Advertisment