राहुल गांधी का इंदौर दौरा: भागीरथपुरा पीड़ितों से मिलेंगे

राहुल गांधी 17 जनवरी को भागीरथपुरा के गंदे पानी से परेशान लोगों से मिलने के लिए इंदौर आ रहे हैं। राहुल के इंदौर दौरे की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए हमारे लाइव ब्लॉग में बने रहें।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
rahul gandhi indore visit

News In Short

  • राहुल गांधी 17 जनवरी (आज) को तीन घंटे के लिए इंदौर आ रहे हैं।

  • वह भागीरथपुरा के गंदे पानी से हुई मौतों पर पीड़ितों से मिलेंगे।

  • राहुल गांधी का कार्यक्रम सुबह 11.15 से 2.30 बजे तक रहेगा।

  • उनकी मुलाकात बॉम्बे अस्पताल और भागीरथपुरा में पीड़ितों से होगी।

  • सुरक्षा कारणों से मुलाकात की जगह अभी तय नहीं हुई है।

News In Detail

Indore Newsलोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी का औपचारिक कार्यक्रम आ गया है। वह 17 जनवरी (आज) को इंदौर में भागीरथपुरा में गंदे पानी से हुई 24 मौतों को लेकर पीड़ितों से मिलने के लिए आ रहे हैं। वह सुबह 11.15 बजे इंदौर पहुंचेंगे और दोपहर ढाई बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

भागीरथपुरा कांड: दो सप्ताह से ज्यादा समय बीता, नहीं मिला लीक, अब नई नर्मदा लाइन ही आखिरी रास्ता

भागीरथपुरा में अंदर जाने पर लग गई रोक

Rahul Gandhi का पहले कार्यक्रम था कि वह एयरपोर्ट से पहले बांबे अस्पताल जाएंगे। भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उन्हें वहां से भागीरथपुरा में जाना था। इसमें कांग्रेस ने तय किया था कि चार मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी मिलेंगे, लेकिन शुक्रवार शाम को एयरपोर्ट पर हुई अहम बैठक में अब राहुल गांधी के भागीरथपुरा में जाने के लिए मनाही हो गई है। सुरक्षा कारणों से एजेंसियों ने उनके जाने पर सिरे से रोक लगा दी है। 

इंदौर में भागीरथपुरा कांड के बाद अब सभी 85 वार्ड में प्रति मंगलवार जल सुनवाई

अब यहां राहुल गांधी करेंगे मुलाकात

अब तय किया गया है कि भागीरथपुरा पानी की टंकी के पास ही व्यवस्था रहेगी। यहां पर मृतकों के परिजन, पीड़ित आएंगे। यहां पर ही राहुल गांधी पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसका समय दोपहर 12.45 से दोपहर 1.45 बजे तक रहेगा। इसके बाद इसी जगह (संस्कार गार्डन परिसर में) मीडिया से भी मुखातिब होंगे। मीडिया से चर्चा की सूचना भी कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर जारी कर दी है।

भागीरथपुरा कांड के पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी, 17 को MP में कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी उपवास

राहुल गांधी का यह है पूरा कार्यक्रम

  1.  सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  2. 11.45 बजे बांबे अस्पताल पहुंचेंगे
  3. 12.15 बजे वहां से भागीरथपुरा के लिए रवाना होंगे
  4. 12.45 से 1.45 बजे तक पीड़ितों से मुलाकात करेंगे
  5. 1.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
  6. 2.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे

भागीरथपुरा कांड पर हाईकोर्ट में सीएस अनुराग जैन, एजी सिंह ने वीसी से रखी बात, 15 मौत मानी

बीजेपी जुटी अभियान में नहीं जाएं पीड़ित

उधर  एमपी बीजेपी इस मामले में बड़े डैमेज कंट्रोल को रोकने में लग गई है। पहले तो यह जानकारी जुटाई जा रही थी कि आखिर राहुल गांधी किन परिवारों से मिलने के लिए जा रहे हैं। घर जाने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है।

अब प्रयास हो रहे हैं कि भागीरथपुरा पानी की टंकी के पास राहुल गांधी से मुलाकात में अधिक पीड़ित न जाएं। अधिक बातें सामने न आएं, जिससे राष्ट्रीय मुद्दा बने। इसके लिए स्थानीय स्तर पर बीजेपी की सक्रियता बढ़ गई है।

Sootr Knowledge

जानें क्या है इंदौर का भागीरथपुरा कांड?

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दिसंबर 2025 के आखिरी दिनों में दूषित पानी की वजह से एक बड़ा स्वास्थ्य संकट सामने आया। दरअसल, नर्मदा जल की पाइपलाइन में सीवेज और ड्रेनेज लाइन का पानी मिल गया था।

इससे फीकल कोलिफॉर्म और ई-कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया फैल गए। इसके अलावा, इलाके के बोरवेल का गंदा पानी नर्मदा की पाइपलाइन में घुसकर पीने के पानी को जहरीला बना रहा था।

इस वजह से उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां फैल गईं, और 3500 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए। इसे भागीरथपुरा में दूषित पानी की घटना के मुख्य कारण के तौर पर बताया जा रहा है।

भागीरथपुरा में अभी तक 34631 घरों का सर्वे किया है। अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। एक 6 महीने का बच्चा भी इस संकट का शिकार हो गया। 441 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें से 423 को छुट्टी मिल गई है।

वहीं, अभी भी 17 लोग इलाज करा रहे हैं। इसमें से 11 वार्ड में और 6 आईसीयू में है। अब तक (जनवरी 2026 तक ) भागीरथपुरा इलाके में नए मरीज निकल रहे हैं।

Indore News Rahul Gandhi राहुल गांधी एमपी बीजेपी भागीरथपुरा कांड
Advertisment