/sootr/media/media_files/i1wWvITiskmU0yxQPzIO.jpg)
सिवनी की धनौरा से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे राहुल गांधी
BHOPAL. मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर लोकसभा चुनावों ( Lok Sabha elections ) में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसके लिए कांग्रेस ने भी प्रचार अभियान में केंद्रीय नेताओं को झोंक दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आज से करेंगे। राहुल सिवनी ( Seoni ) जिले की धनौरा आएंगे। वे यहां मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम ( Omkar Singh Markam ) के समर्थन में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर धनौरा में स्थानीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा संपूर्ण व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
ये खबर भी पढ़िए... KV की हर क्लास में 8 सीटें घटीं, निजी नौकरी वालों को ट्रांसफर नहीं
मध्य प्रदेश के दौरे राहुल गांधी का शेड्यूल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जानकारी में बताया गया है कि 8 अप्रैल दिन सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां सुबह 11:00 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे सिवनी जिले के धनौरा पहुंचेंगे। यहां पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब दो बजे तक वह धनौरा में मौजूद रहेंगे। इसके बाद धनौरा से हेलीकॉप्टर से शहडोल जाएंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 5:00 बजे जबलपुर के लिए निकलेंगे।
ये खबर भी पढ़िए... MP रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में भोपाल के आराध्य मिश्रा ने जीता खिताब
दिग्गज कांग्रेसी भी पहुंचेंगे धनौरा
राहुल गांधी की जनसभा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, प्रदेश सहप्रभारी संजय कपूर, मंडला लोकसभा के प्रभारी कदीर सोनी सहित कई कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे।
पिछली बार 28 सीटों पर जीती थी बीजेपी
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। केवल छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी। आपको बताते चले कि बीजेपी ने पिछली बार चार महिलाओं को प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( भोपाल ), संध्या राय (भिण्ड), हिमाद्रि सिंह ( शहडोल) एवं रीति पाठक (सीधी) को मध्य प्रदेश में टिकट दी थी। चारों अपनी-अपनी सीटें जीतने में कामयाब रहीं थी। इसके विपरीत कांग्रेस ने पांच महिलाओं को टिकट दिया था, जिनमें से सभी को हार का सामना करना पड़ा था।
ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में पीएम Narendra Modi का रोड शो, सवा किमी एक घंटे में पहुंचे