पचमढ़ी में कांग्रेस का मंथन : राहुल गांधी बोले- मिलकर लड़ें, 2028 में सरकार हमारी होगी

राहुल गांधी ने पचमढ़ी में कांग्रेस नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक की। उन्होंने कहा कि पार्टी में एकजुटता और तालमेल बनाए रखना जरूरी है। राहुल ने मिशन-2028 पर जोर दिया, और कांग्रेस के जिलाध्यक्षों से संवाद किया।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
rahul gandhi in pachmarhi

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पचमढ़ी में शनिवार को राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक की। सूत्रों के अनुसार बंद कमरे में की गई इस बैठक में गुटबाजी का मुद्दा खुलकर सामने आया। राहुल गांधी ने सभी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि अब "एकला चलो" की जगह सामूहिक निर्णय की संस्कृति अपनानी होगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी में मतभेद भुलाकर तालमेल बनाना ज़रूरी है। राहुल ने यह भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस में PAC और सामान्य समिति की नियमित बैठकें हों, ताकि संगठनात्मक संवाद मजबूत बने।

चौधरी पर बयान पर पटेल की सफाई

बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को लेकर कमलेश्वर पटेल के विवादित बयान का मुद्दा भी उठा। इस पर कमलेश्वर पटेल ने राहुल गांधी के सामने सफाई देते हुए कहा कि मेरा बयान पार्टी हित में था, किसी को नाराज़ करने का इरादा नहीं था। राहुल गांधी ने सभी नेताओं से कहा कि अब समय है पुरानी बातों को भुलाकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश में मंत्रियों की बेबस तस्वीर, अफसरशाही पर नहीं लग रही लगाम

राहुल बोले- हम मामूली अंतर से हारे हैं

rahul-gandhi

पचमढ़ी बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में बहुत मामूली अंतर से चुनाव हारी है। अगर संगठन एकजुट होकर काम करे तो अगली बार सरकार कांग्रेस की होगी। राहुल ने नेताओं को संदेश दिया कि हिम्मत मत हारिए, जनता का भरोसा हमारे साथ है। सब मिलकर लड़ेंगे तो जीत हमारी तय है।”

दिग्विजय ने राहुल को सौंपा जीत का ब्लूप्रिंट

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बैठक में राहुल गांधी को चुनावी रणनीति का खाका सौंपा। उन्होंने बताया कि पार्टी को बूथ स्तर तक मज़बूत करना होगा। इसके लिए उन्होंने "ग्रामीण नेटवर्किंग और स्थानीय नेतृत्व सशक्तिकरण" पर आधारित एक विस्तृत ब्लूप्रिंट प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें...

अंदर से बाहर तक बदलाव की लहर, भाजपा में बड़े फेरबदल की पटकथा तैयार

राहुल गांधी का फोकस एमपी मिशन-2028

राहुल गांधी का पूरा फोकस अब 2028 के विधानसभा चुनाव पर है। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में भी हिस्सा लिया और कांग्रेस का मिशन 2028 के तहत मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। 

राहुल ने कहा कि पार्टी की नीतियों और जनता के मुद्दों को गांव-गांव तक पहुंचाना सबसे अहम काम है। उन्होंने जिलाध्यक्षों से संवाद के दौरान उनके सुझाव भी सुने और कहा कि कांग्रेस का संगठन तभी मजबूत होगा, जब हर कार्यकर्ता खुद को उसका हिस्सा महसूस करे।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी में नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर, गलत रीडिंग की शिकायत और विरोध के बाद फैसला

राहुल कांग्रेस की नई एकता, नई रणनीति

राहुल गांधी ने पचमढ़ी में सीनियर नेताओं के अलावा जिलाध्यक्षों और उनके परिवारों के साथ भी डिनर का कार्यक्रम रखा। इसका मकसद संगठन में पारिवारिक जुड़ाव और टीम भावना को बढ़ाना बताया गया।

पचमढ़ी का यह मंथन सिर्फ बैठक नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की "नई एकता, नई रणनीति" की शुरुआत माना जा रहा है। राहुल गांधी ने जो संदेश दिया “एकजुट रहो, जनता तक पहुंचो, जीत पक्की है” वह अब प्रदेश कांग्रेस की नई दिशा तय करता दिख रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

बिहार चुनाव 2025 : सीएम मोहन यादव बोले- घोड़ी तैयार, बाराती तैयार, लेकिन दूल्हा भाग गया... नाम है राहुल गांधी

19 घंटे का मंथन, फिर भोपाल से दिल्ली रवाना

राहुल गांधी शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे हेलिकॉप्टर से पचमढ़ी पहुंचे। उन्होंने होटल हाईलैंड में ठहरकर लगातार बैठकों का सिलसिला शुरू किया। उनका नाइट स्टे पहाड़ी पर बने रविशंकर भवन में रहा। रविवार सुबह 10:20 बजे वे हेलिकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे, जहां से वे दिल्ली लौट जाएंगे।

दिग्विजय सिंह कांग्रेस का मिशन 2028 पचमढ़ी बैठक राहुल गांधी मध्यप्रदेश कांग्रेस
Advertisment