रेलवे में भ्रष्टाचार अपार, 5 साल में शिकायतों का लगा अंबार... अब आरटीआई से हुआ बड़ा खुलासा

देशभर में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की घटनाएं आम हैं। रेलवे भी इस कुप्रथा से अछूता नहीं है। मध्यप्रदेश के नीमच निवासी चंद्रशेखर गौर ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत रेलवे में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है। 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आरटीआई से मिली जानकारी से पता चला है कि रेल मदद ऐप पर जुलाई 2019 से लेकर मार्च 2024 तक कुल 30 हजार 266 शिकायतें दर्ज की गई हैं। यह संख्या रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भ्रष्टाचार की गंभीरता को दर्शाती है। हालांकि, रेलवे ने शिकायतों पर कार्रवाई की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। रेलवे का तर्क है कि यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत नहीं दी जा सकती।

रेलवे के सुशासन की पोल

दरअसल, चंद्रशेखर गौर ने आरटीआई के तहत आवेदन कर रेलवे पूछताछ नंबर 139 और रेल मदद ऐप पर दर्ज भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों की जानकारी मांगी थी। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पीजी) और (सीपीआईओ) संजय गौरी ने जो जानकारी दी है, वह रेलवे के सुशासन की पोल खोलता है। 

ये खबर भी पढ़ें...

इटारसी से विजयवाड़ा तक 978 किलोमीटर में बिछेगी चौथी रेलवे लाइन, मजबूती जांचने मिट्टी का परीक्षण

ऐप पर हर दिन हो रहीं 18 शिकायतें

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में विभागीय कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने के मामले आम हो गए हैं। आरटीआई से मिली जानकारी से पता चलता है कि हर दिन रेल मदद ऐप पर औसत रूप से भ्रष्टाचार से जुड़ी 18 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो रही हैं। ये तो वे मामले हैं, जिनमें लोगों ने शिकायत की है। आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। 

क्या है समाधान?

विशेषज्ञ कहते हैं, रेलवे में भ्रष्टाचार के इस बढ़ते मुद्दे के समाधान के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं। शिकायतों की तेजी से जांच, विभागीय पारदर्शिता और कर्मचारियों के प्रति सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई से स्थिति में सुधार हो सकता है। इसके अलावा, यात्रियों को अपने अधिकारों और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी देना भी महत्वपूर्ण है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

एमपी न्यूज रेलवे न्यूज आरटीआई से खुलासा रेलवे में भ्रष्टाचार 5 साल में शिकायतों काअंबार