रेलवे ने दी सुविधा : उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 15-15 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

पश्चिम मध्य रेल मंडल भोपाल ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन की ट्रिप बढ़ाने का फैसला किया है। ये ट्रेन 21 जून से 5 जुलाई तक उज्जैन से भोपाल तक चलेगी। ट्रेन उज्जैन से रात 8 बजे और भोपाल से रात 12.40 पर चलेगी...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेलवे ने दी सुविधा : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और यात्री यातायात क्लियर करने के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 15-15 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जो रूट में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुककर जाएगी। ट्रेन उज्जैन से रात 8 बजे चलकर रात 12.05 बजे भोपाल पहुंचेगी, वहीं भोपाल से रात 12.40 बजे चलकर सुबह 04.20 बजे पहुंचेगी। 

गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन से रात 8 बजे चलेगी

गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन दिनांक 21 जून से 5 जुलाई तक प्रतिदिन उज्जैन स्टेशन से रात 20:00 बजे चलकर, 20:32 बजे मक्सी पहुंचेगी। यहां से 20:34 बजे चलकर 21:48 बजे शुजालपुर पहुंचेगी। 21:50 बजे शुजालपुर से चलकर 22:33 बजे सीहोर पहुंचेगी। 22:35 सीहोर से चलकर 23:33 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर, 23:35 बजे संत हिरदराम नगर से प्रस्थान कर बीच रात 00:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। 

ये खबर भी पढ़ें...

MP में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अब चलेगी उज्जैन- भोपाल पैसेंजर ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट- शेड्यूल

गाड़ी संख्या 09314 भोपाल से रात 12.40 बजे चलेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन दिनांक 22 जून से 6 जुलाई तक प्रतिदिन भोपाल स्टेशन से रात 00:40 बजे चलकर 01:08 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी। 01:10 बजे संत हिरदाराम नगर से चलकर 01:38 बजे सीहोर और 01:40 बजे सीहोर से चलकर 02:22 बजे शुजालपुर पहुंचेगी। 02:24 बजे शुजालपुर से चलकर 03:28 बजे मक्सी पहुंचेगी। 03:30 बजे मक्सी से प्रस्थान कर सुबह 04:20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी। 

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित 9 कोच रहेंगे।  

उज्जैन-भोपाल-उज्जैन रेलवे ने दी सुविधा 15-15 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय