पवन सिलावट, RAISEN. रायसेन के सालेरा के रहने वाले युवक ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। गुस्साए परिजन पुलिस पर आरोप लगाते हुए मृतक का शव जिला अस्पताल से सीधे पुलिस थाने पहुंच गए। ये सभी लोग थाना कोतवाली लगभग 3 घंटे तक शव रखे रहे और पुलिस की उचित कार्यवाही के आश्वासन के बावजूद परिजन संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद सभी शव को लेकर सागर तिराहे पर पहुंच गए और रोड जाम कर दिया।
सागर तिराहे पर 3 घंटे से कर रहे चक्काजाम
मृतक प्रेम सिंह लोधी के परिजन का आरोप है कि किसी व्यक्ति को तलाशते हुए पुलिस गांव में पहुंची थी। जब युवक नहीं मिला तो प्रेम सिंह से पूछताछ की वह कुछ नहीं बता पाया तो प्रेम सिंह की पुलिस वालों ने पिटाई कर दी। इस पिटाई से आहत होकर वह घर आया और कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। वहीं नाराज परिजन मृतक के शव को थाना कोतवाली लगभग 3 घंटे लेकर बैठे रहे। पुलिस की उचित कार्यवाही के आश्वासन के बावजूद भी परिजन संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद वे सभी लोग शव लेकर सागर तिराहे पर पहुंचे और वहा चक्काजाम कर दिया। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उचित जांच कराकर मामले पर कार्रवाई कराई जाएग।
- गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
मृतक के छोटे-छोटे 3 बच्चे हैं
प्रेम लोधी के बड़े भाई हेमराज ने बताया कि 8 सितंबर को दो पुलिसकर्मी सालेरा गांव आए थे। यहां एक दुकान के पास उसका छोटा भाई प्रेम लोधी खड़ा था। पुलिसकर्मियों ने कुछ पूछताछ के बाद उसे दो चांटा मारे इसके बाद वह घर आया और कीटनाशक पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए, यहां से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। हमीदिया में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया यहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो लड़के एक लड़की शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में शराब के नशे गुंडे ने ट्रैफिक एसआई को पीटा, वर्दी भी फाड़ी, दूसरे सिपाही बचा ही नहीं पाए
एसडीएम ने दी समझाइश
एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने परिजन से बात की। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे माने और उन्होंने चक्काजाम हटाया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक