/sootr/media/media_files/ry6mx5sSadUDUwUK6z3L.jpg)
महिला ने कराई पति की हत्या : रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र के गांव बसिया में एक महिला का अपने पति से विवाद हो गया। विवाद होने के बाद महिला ने अपने मायके से अपने भाई को बुलवा लिया। भाई ने भी ताव में आकर अपने दोस्त साथ लेकर बहन के ससुराल आ धमका और सोते हुए समय साले ने अपने बहनोई की दोस्त के साथ मिलकर चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी के गुना में खाद के लिए किसानों का संघर्ष, जमकर चले लात-घूंसे
चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले
अंजलि के भाई ने सोते हुए संदीप लोधी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसे बचाने उसकी दादी दोढ़ी तब उसके दोस्त ने दादी को पकड़ लिया था। घटना को अंजाम देकर मृतक की पत्नी अंजलि समेत मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी मृतक की दादी ने पड़ोसियों को दी। सूचना पर पुलिस ने उसी वक्त अहमदपुर से जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतक के शव का पीएम करवा कर शव के लिए परिजनों को सौंप दिया।
दो साल पहले हुआ था विवाह
जिले के बेगमगंज के बसिया निवासी संदीप लोधी पिता बाबूलाल लोधी का विवाह करीब 2 वर्ष पहले अहमदपुर जिला विदिशा निवासी अंजलि लोधी से हुआ था। 16 जून दिन रविवार की रात अंजलि लोधी का अपने पति संदीप लोधी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस समय विवाद हुआ उस समय घर में केवल मृतक की दादी मौजूद थी। विवाद शांत होने के बाद संदीप लोधी बिस्तर पर सो गया, और अंजलि ने अपने मायके फोन लगाकर भाई और उसके दोस्त को बसिया गांव अपने ससुराल बुला लिया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक