तुम नकल कर रही हो, ये कहकर टीचर ने 10वीं की छात्रा से उतरवाए कपड़े, मचा हड़कंप

रायसेन जिले के उदयपुरा स्थित सीएम राइज स्कूल से चौंकाने वाली खबर आई है। यहां 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने आई छात्रा को चेकिंग के नाम पर क्लास में कपड़े उतरवाकर परेशान किया गया।

author-image
Raj Singh
New Update
raisen
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पवन सिलावट @ रायसेन

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा में सीएम राइज स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बोर्ड परीक्षा 10वीं का एग्जाम देने आई एक छात्रा को चेकिंग के नाम पर भरी क्लास में कपड़े उतरवाकर प्रताड़ित किया गया। मामला सोमवार 10 मार्च का है। जब पीड़ित छात्रा गणित का पेपर देने स्कूल आई थी ।

आरोप है कि यहां ड्यूटी पर तैनात सरकारी टीचर को पीड़ित छात्रा के नकल करने का शक हुआ। इसके बाद आवेश में आकर टीचर ने भरी क्लास में ही छात्रा के कपड़े उतरवा दिए। जिससे पास बैठे लड़के तक शर्मशार होकर मुंह फेरते नजर आए। हालांकि इस महिला शिक्षिका को शर्म नहीं आई। यह पूरी घटना क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाने रायसेन आकर जन सुनवाई में मामले की शिकायत की। इसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर सख्त कार्यवाई की बात कही है।

ये भी खबर पढ़ें... रायसेन में खेत की तार फेंसिंग में फंसने से तेंदुए की मौत, दो गिरफ्तार

छात्रा से बदसलूकी

मैथ्स का पेपर देने के लिए उदयपुरा के सी.एम. राईज स्कूल आई छात्रा ने आवेदन में बताया है कि पेपर के दौरान शिक्षिका मनीषा रघुवंशी ने मुझे परेशान किया। टीचर ने परेशान करने की नियत से नक्ल की पर्ची नीचे से उठाकर मुझे कहा कि तुम नक्ल कर रही हो। इस पर मैंने कहा कि ऐसा नहीं है। इस पर मनीषा रघुवंशी ने पूरी क्लास के सामने मुझे मारा। साथ ही पूरी क्लास के सामने मेरे कपड़े उतरवाए, सबके सामने मेरी बेइज्जती की। छात्रा के आवेदक के मुताबिक, मुझे मनीषा रघुवंशी ने कहा कि तुम्हारे ऊपर कार्रवाई की जाएगी। अभी हम अधिकारी को बुला रहे हैं।

ये भी खबर पढ़ें... रायसेन में वक्फ बोर्ड का किसानों को जमीन खाली करने का नोटिस, ग्रामीणों का इनकार

छात्रा का पेपर सही नहीं गया

छात्रा आगे कहती है कि जब मैंने विरोध किया तो मनीषा रघुवंशी ने मुझे पेपर से भगा दिया। फिर मैं वहां से घबराते हुए बहार निकल रही थी, तभी मैं स्कूल के अन्दर ही गिर गई। जिससे मेरे दोनों हाथों में चोट लगने के कारण खून निकलने लगा। फिर मैं वहां से बहार निकली और पापा को फोन लगाया, पापा का फोन बंद आ रहा था, तभी मैंने मेरे बड़े भाई सचिन लोधी को फोन लगाया तो भाई पापा को लेकर उदयपुरा आए। इसके बाद मैंने मेरे पापा और भाई को पूरी घटना बताई। तभी पापा मुझे सी.एम. राईज स्कूल लेकर गए। उस समय लगभग 11:30 हो रहा था। छात्रा ने आगे बताया कि मेरे पापा ने स्कूल शिक्षकों से बात की। पापा ने टीचर्स ने कहा कि आपने हमारी बच्ची के साथ मार-पीट क्यों? इसकी वजह से हमारी बच्ची घबरा रही है। तभी मेरे पापा के कहने पर शिक्षिकों ने मुझे पेपर देने के लिए कहा, लेकिन समय निकल जाने के कारण मेरे मैथ्स का पेपर सही नहीं गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News MP MP Police मध्य प्रदेश रायसेन न्यूज सीएम राइज स्कूल मध्य प्रदेश समाचार