/sootr/media/media_files/2024/12/22/iu6R1HhNzjhGNrIHJCns.jpg)
raisen poachers arrested Photograph: (raisen poachers arrested)
पवन सिलावट @ Raisen. रायसेन जिले में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शिकारियों को कच्चे और पके मांस के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 56 जिंदा कारतूस और दो बंदूकें भी बरामद हुईं। यह कार्यवाही ग्राम कुदबई में देर रात करीब 3 बजे मुखबिर की सूचना पर अंजाम दी गई।
मटन पार्टी वाले रैन बसेरा में अब गरीबों से हुई अवैध वसूली, केस दर्ज
फार्म हाउस पर शिकारी पकड़े गए
ग्राम कुदबई में समर खान के फार्म हाउस पर 6 शिकारी पकड़े गए। आरोपी समर खान, ईशान खान, आबिद अली, उमर उद्दीन, अथर खान, और बिलाल खान मांस खा रहे थे। वन विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारते हुए सभी को धर दबोचा।
56 जिंदा कारतूस और दो बंदूकें बरामद
शिकारियों के पास से 56 जिंदा कारतूस, दो बंदूकें, और मोटरसाइकिल बरामद की गई। साथ ही कई किलो कच्चा और पका हुआ मांस भी जब्त किया गया। वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी शिकार करने के बाद मांस खाने की तैयारी कर रहे थे। उनके पास से मांस के साथ शिकार में इस्तेमाल किए गए वाहन और हथियार भी मिले हैं।
रैन बसेरा में पार्टी के लिए पक रहा था मटन, संचालन एजेंसी पर कार्रवाई
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई
एसडीओ सुधीर पटले ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। वन विभाग की टीम ने फार्म हाउस की घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक