/sootr/media/media_files/2025/03/11/aJFGY3omnqmzNV2mAF08.jpg)
मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का कोई डर ही नहीं रह गया है। ताजा मामला रायसेन जिले के सिलवानी से सामने आया है, जहां साजिद नाम का एक युवक खुलेआम मंदिर के बाहर तलवार लहराते हुए वीडियो बना रहा था और हिंदुओं को धमकी दे रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है, जिसमें साजिद कट्टरपंथी विचारों का प्रचार करता नजर आ रहा है। सवाल ये उठता है कि आखिर पुलिस क्या कर रही थी? कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाते ये नजारे अब आम होते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इसके कारण ही प्रदेश में कट्टरपंथी सोच तेजी से पैर पसार रही है। कट्टरपंथी विचारधारा किस तरह घर कर रही है इसका उदाहरण हमने आपको बताया है।
वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया। लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। बढ़ते दबाव के बीच सिलवानी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए साजिद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही साजिद के तेवर बदल गए। पहले सोशल मीडिया पर हिंदुओं को धमकी देने वाला साजिद अब माफी मांगता नजर आया।
खबर यह भी...महू में कश्मीर स्टाइल में मुंह पर कपड़ा बांधकर पत्थरबाजी, गर्म पानी में मिलाई मिर्च
क्राइम ब्रांच को सौंपा मामला
पुलिस जांच में सामने आया कि साजिद मंसूरी, पिता स्व. सुलेमान मंसूरी, जो सिलवानी के बगिया मोहल्ला वार्ड नंबर 1 में मस्जिद के पास रहता है। उसने यह वीडियो मोहर्रम के मौके पर बनाया था और इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। इन वीडियो में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयान दिए गए थे, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिलवानी पुलिस ने आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है।
कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ाव की हो रही जांच
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि साजिद किसी कट्टरपंथी संगठन के संपर्क में था या नहीं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि उसने यह विचारधारा कहां से अपनाई और क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था।
खबर यह भी...महू हिंसा के उपद्रवियों पर 5 FIR, 40 से ज्यादा नामजद आरोपी, 13 पकड़ भी लिए
थाना प्रभारी की प्रतिक्रिया
जेपी त्रिपाठी, थाना प्रभारी, सिलवानी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट तथा संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है।
सोशल मीडिया पर बढ़ता कट्टरपंथ चिंता का विषय
यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी विचारधारा कितनी तेजी से फैल रही है और युवाओं को इसके जाल में फंसाया जा रहा है। पुलिस की सख्त कार्रवाई से साफ है कि ऐसे मामलों में प्रशासन कोई ढील नहीं देगा। अब देखना होगा कि जांच में और क्या खुलासे होते हैं और साजिद को किस सजा का सामना करना पड़ता है।
खबर यह भी...महू में रात को तनाव, कलेक्टर–एसपी ने मोर्चा संभाला, सुबह हालात सामान्य
सवालों के घेरे में पुलिस
आखिर कब तक मध्य प्रदेश की पुलिस सिर्फ बयानबाजी करती रहेगी? क्या अब अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी या फिर ये मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा? अगर ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो कल कोई और अपराधी इसी तरह खुलेआम कानून को चुनौती देगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक