ESB की जेल प्रहरी परीक्षा में 101.66 अंक लाने वाले राजा भैया सामने आए
ईएसबी के 13 दिसंबर को जारी जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक रिजल्ट के टॉपर और रिकॉर्ड नंबर लाने वाले राजा भैया प्रजापति की फोटो सामने आ गई है। वह रविवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए बालाघाट जिले में पहुंचे थे।
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के 13 दिसंबर को जारी जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक रिजल्ट के टॉपर और रिकॉर्ड नंबर लाने वाले राजा भैया प्रजापति की फोटो सामने आ गई है। वह रविवार को बालाघाट जिले में दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे थे। उनकी पोस्टिंग बालाघाट में जेल प्रहरी पर हुई है।
राजा भैया का जब रिजल्ट आया तो द सूत्र ने ही खुलासा किया था कि टॉपर को कोई 90-95 फीसदी अंक नहीं, बल्कि 100 में से 101.66 फीसदी अंक आए हैं। नॉर्मलाइजेशन फार्मूले के तहत यह अंक उन्हें आए हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से टॉपर जो सामने आता है इंटरव्यू देता है और सफलता की कहानी बताता है वह कभी सामने ही नहीं आया और सतना में एक किराए के कमरे में छिप गया। द सूत्र ने ही सबसे पहले उसके घर के वीडियो दिखाए थे।
बालाघाट में दस्तावेज सत्यापन के दौरान जब उनका नाम पुकारा गया तो अन्य चयनित चौंक गए और कई लोग उनके फोटो खींचने लगे। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान राजा डरा हुआ और बेहद घबराया हुआ रहा, उसने किसी से बात नहीं की और दस्तावेज दिखाकर मौके से जल्दी रवाना हो गया।
राजा भैया प्रजापति- जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक रिजल्ट के टॉपर
ईएसबी द्वारा अगस्त 2023 में ली गई पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में वह क्वालिफाइड ही नहीं हुए, वह भी अपनी कैटेगरी एससी में ही पास नहीं हुए थे। वहीं इसके पहले फरवरी-मार्च 2023 में हुई जेल प्रहरी परीक्षा में राजा भैया सौ फीसदी से ज्यादा अंक ला रहे हैं। हालाकिं नार्मलाइजेशन के बाद उनके अंक 101.66 हुए है लेकिन यह भी तभी संभव है जब उनके मूल अंक 97-98 करीब आए हो। ऐसे में सवाल उठा जो युवा जेल प्रहरी, वनरक्षक परीक्षा में पूरे मप्र में साढ़े पांच लाख युवाओं में टॉप कर रहा है वह युवा पांच महीने बाद हुई पुलिस परीक्षा में जिसका प्रश्न पत्र जेल प्रहरी से अधिक आसान था इसमे कैसे अपनी एससी कैटेगरी में ही क्वालीफाई नहीं हो पाया है।
- जेल प्रहरी की परीक्षा मेरिट के टॉप 10 में पहले और दूसरे पायदान पर सतना के ही रहने वाले हैं। पहले नंबर पर एससी वर्ग के राजा भैया प्रजापति हैं जिनके अंक 101.66 अंक है। वहीं दूसरे नंबर पर ज्योति साहू है जो ओबीसी वर्ग से हैं और सतना की ही और इनके क 96.79 है
कोई भी टॉपर सामने नहीं आया
जब से मेरिट लिस्ट सामने आई थी, तभी से टॉपर गायब है और सामने नहीं आए हैं। जबकि टॉपर सामने आते हैं और उनके मीडिया में इंटरव्यू भी प्रमुखता से आते हैं, खुद उन्हें पढ़ाने वाले कोचिंग भी उन्हें सामने लाकर इंटरव्यू कराती है, लेकिन इस रिजल्ट में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।