/sootr/media/media_files/2025/05/21/IrRtsfi7KHtrBxffl3DE.jpg)
सुप्रीम कोर्ट से करीब साढ़े तीन साल से जमानत पर चल रहे भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा से पीड़ित कई लोग अभी भी प्लाट और राशि वापस पाने के लिए कोर्ट में लड़ रहे हैं। वहीं भूमाफिया इन सभी चिंताओं से मुक्त लग्जरी लाइफ जी रहा है। कुछ समय पहले उसने एबी रोड शोरूम से एक लग्जरी प्राइवेट यूज की 13 सीटर बस खरीदी। इसके बाद दिल्ली भेजकर इसे छोटी वैनिटी वैन की तरह तब्दील कर दिया।
इतने में खरीदी वैन, फिर यह किया
चंपू अजमेरा द्वारा बेताला शोरूम एबी रोड इंदौर से खरीदी गई यह बस अरबानिया मॉडल की ओमनी की है। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है। यह भले ही 13 सीटर प्राइवेट यूज की बस है लेकिन चंपू यहीं नहीं रूका। सूत्रों के अनुसार उसने दिल्ली में भेजकर इसे मॉडीफाई कराया। इसे फिल्म स्टार की तरह छोटी लग्जरी वैनिटी वैन में तब्दील कराया। इसके लिए इसमें पलंग, टीवी व अन्य सभी सुविधाएं लगवाई। इस पर भी लाखों रुपए का खर्चा कर इसे लग्जरी वाहन के रूप में तब्दील कर लिया।
खबर यह भी...भूमाफिया अरूण डागरिया, चंपू, सुराणा, जैन पर कोर्ट आदेश से FIR, टीआई और डीसीपी ने दबाई थी
चंपू के नाम पर ही वाहन, लोन लिया
यह वाहन रितेश यानी चंपू अजमेरा के नाम पर ही है और इसके लिए एसबीआई से लोन भी लिया है। यह वैन 30 पालीवाल नगर के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है। यह वैन दिन में चंपू के भाई के प्लाट पर खड़ी होती है, यहीं पास में उसका ऑफिस भी है और शाम को इस वैन से घूमने निकलता है।
खबर यह भी...भूमाफिया चंपू अजमेरा के खेल में कारोबारी संजय लुणावत उलझे, जमीन ले ली, चेक बाउंस हो गए
तीन कॉलोनियों की धोखाधड़ी में फंसा है चंपू
चंपू तीन कॉलोनियों सेटेलाइट, कालिंदी और फिनिक्स में उलझा हुआ है। इस पर कई केस दर्ज हैं। इसमें वह फरार हुआ, फिर गिरफ्तार हुआ और इसके बाद जमानत के केस चले। नवंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने चंपू व अन्य आरोपियों के इस शर्त पर जमानत दी कि वह प्लाटधारकों का निराकरण करेगा, उन्हें प्लाट या राशि देकर सेटलमेंट करेगा। लेकिन इसके बाद भी कई पीड़ित अभी चक्कर ही काट रहे हैं। जिला प्रशासन लिखकर हाईकोर्ट में दे चुका है कि भूमाफियों ने प्लाट धारकों को लेकर सहयोग नहीं किया और जमानत रद्द की जाना चाहिए, यह केस अभी हाईकोर्ट इंदौर में चल रहा है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
इंदौर भूमाफिया चंपू अजमेरा | मध्यप्रदेश भूमाफिया चंपू अजमेरा | MP News | Indore News