MP News : भूमाफिया के लिए इंदौर और मप्र में चर्चित नाम चंपू अजमेरा, अरूण डागरिया, महेंद्र जैन, अतुल सुराणा पर अब एक और केस हो गया है। मामला वही पुराना जमीन में धोखाधड़ी और चार सौ बीसी। इस बार डागरिया ने अपने एक करीबी मित्र को ही दो करोड़ की टोपी पहना दी, जिसमें अब कोर्ट के आदेश से लसूडिया पुलिस ने एफआईआर की है। क्योंकि टीआई लसूडिया तारेश सोनी और एरिया डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने इस मामले में शिकायत के बाद भी कुछ नहीं किया था।
खबर यह भी : भोपाल: भूमाफिया बच्चानी दंपती ने नगर निगम में बंधक 45 फ्लैट की जमीन बेची
इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर
फरियादी कांतिलाल दोषी मुंबई निवासी की शिकायत पर इन पर धारा आईपीसी धारा 420, 418, 467, 468, 471 औऱ 120बी धाराओं में केस हुआ है। यह केस कोर्ट में उनके द्वारा दायर किए गए निजी परिवाद पर 8 मई को दिए गए आदेश के बाद हुआ है। इसमें कोर्ट ने लसूडिया पुलिस को आदेश दिए थे कि वह 14 मई तक केस दर्ज कर सूचित करें। इसके बाद यह केस दर्ज हुआ।
खबर यह भी : इंदौर जिला प्रशासन ने दिए भूमाफिया अतुल सुराणा, अरूण डागरिया के खिलाफ FIR के आदेश
टीआई और डीसीपी ने कुछ किया ही नहीं
शिकायत में कोर्ट में बताया गया और एफआईआर में भी यह बात लिखी है कि दिसंबर 2024 में फरियादी ने थाने में टीआई को इसकी शिकायत की थी लेकिन उन्होंने जांच नहीं की। इस पर फिर डीसीपी से टीआई की शिकायत की और जांच की मांग की लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया, इसके बाद अब कोर्ट में केस लगाया है।
खबर यह भी : MP में ED-VD दो ही चल रही है, ये तस्कर, भूमाफिया की सरकार: कांग्रेस
खबर यह भी : IDA से मुक्त हो रही स्कीम 171 जमीन में भूमाफिया दीपक मद्दा की सांठगांठ वाली 50 करोड़ की जमीन भी शामिल
यह है मामला-
फरियादी ने बताया कि उनकी बेटी इंदौर में पढ़ती है, इसलिए यहां भी आवास बनाया था। आना-जाना था, डागरिया पुराने मित्र और परिचित थे। उनकी कंपनी सेटेलाइट इन्फ्रा रियल एस्सेट के प्रोजेक्ट शांति पार्क कॉलोनी का आय़ा। यहां प्लाट लेने का बोला, बाद में कुछ और जगह बोला इस तरह अलग-अलग नाम पर प्लाट लिए और दो करोड़ की राशि दी। लेकिन प्लाट नहीं मिले, जब मौके पर जाकर मैंने देखा तो वहां खेती हो रही थी ना कंपनी का बोर्ड था ना ही कॉलोनी का। बाद में डागरिया, चंपू, जैन, सुराणा इन्होंने कहा अन्य जगह प्लाट दे देंगे, लेकिन नहीं दिया। अरूण डागरिया ने बाद में मिलने से ही मना कर दिया। फिर पुलिस ने भी इसमें कुछ नहीं किया। कोर्ट के आदेश के बाद अब इसमें केस दर्ज हुआ है।
इंदौर भूमाफिया | भूमाफिया अरूण डागरिया | इंदौर क्राइम | जमीन घोटाला | समाचार | मध्यप्रदेश