मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर जनमत ने एक बार फिर चौंका दिया है। बीजेपी उम्मीदवार और वन मंत्री रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार से अधिक वोटों से पीछे कर दिया है। मल्होत्रा और रावत के बीच सुबह पहले राउंड की गिनती के बाद से ही आगे-पीछे छोड़ने का दौर चल रहा था लेकिन 20 वे राउंड तक पहुंचते-पहुंचते मल्होत्रा निर्णायक बढ़त बना चुके हैं। अब केवल एक राउंड की गणना शेष है। ऐसे में रावत की हार तय मानी जा रही है।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे रामनिवास रावत
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में रामनिवास रावत द्वारा कांग्रेस छोड़ने के बाद विधायक पद से इस्तीफा देने से उपचुनाव की स्थिति बनी है। यहां रावत बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं तो कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया है। चुनाव प्रचार के दौरान भी विधानसभा क्षेत्र में दोनों उम्मीदवारों के बीच काफी टसल नजर आ रही थी। मतदान के दौरान भी कई जगहों पर कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचनाएं सामने आई थीं।
विजयपुर विस सीट पर आज आएंगे नतीजे, जानें कितनी हुई थी वोटिंग
7 हजार से अधिक मतों से पीछे
इसको देखते हुए प्रशासन की सख्ती और भारी पुलिस बल के बीच शनिवार को श्योपुर में मतगणना शुरू हुई। पहले राउंड से ही कभी भाजपा उम्मीदवार रावत तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा आगे-पीछे होते रहे। 20 वे राउंड की गणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा की जीत तय नजर आ रही है। मल्होत्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी और दिग्गज नेता रामनिवास रावत को 7 हजार से अधिक मतों से पीछे कर दिया है। रावत को कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा ने मंत्री पद सौंपा था। उन्हें वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया था। अभी एक राउंड की गणना शेष है लेकिन मल्होत्रा ने जितने वोटों की बढ़त हासिल की है उससे जीत पक्की मानी जा रही है।
कौन संभालेगा शिवराज सिंह की विरासत?, खिलेगा कमल या कांग्रेस करेगी कमाल
पहले राउंड में ही आगे हो गए थे मल्होत्रा
पहले राउंड की गिनती के बाद मल्होत्रा आगे हो गए थे। उन्हें 4 हजार 49 वोट मिले थे जबकि रावत को इस राउंड में 3 हजार 871 वोट मिले थे। इसके बाद के राउंड में दोनों उम्मीदवार कभी आगे कभी पीछे होते रहे। छह से लेकर 15वे राउंड तक भाजपा उम्मीदवार रावत की स्थिति मजबूत बनी रही। लेकिन 16वें राउंड के बाद वे पिछड़ते चले गए। 16वें राउंड तक रावत को 74 हजार 349 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 1 हजार 842 मतों की बढ़त के साथ 76 हजार 191 के आंकड़े पर पहुंच गए। 18वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 4 हजार 747 मतों से बढ़त बना ली। 20वें राउंड की गणना के बाद उनकी लीड बढ़कर 7 हजार से अधिक मतों तक पहुंच गई है। अब 21वें और आखिरी राउंड की गणना जारी है। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार और वन मंत्री की हार तय मानी जा रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक