विजयपुर विस सीट पर आज आएंगे नतीजे, जानें कितनी हुई थी वोटिंग

विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव का परिणाम आज यानी 23 नवंबर को सामने आएंगे। यहां पर उपचुनाव के मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-22T201210.511
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव का परिणाम आज यानी 23 नवंबर को सामने आएंगे। यहां पर उपचुनाव के मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के लिए सभी सिक्योरिटी मापदंडों को पालन करने के निर्देश दिए हैं।

बुदनी और विजयपुर में मतगणना से पहले EC पहुंची कांग्रेस, कर दी ये मांग

विजयपुर की मतगणना श्योपुर में

विजयपुर विधानसभा में मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर में होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी।  यहां 327 मतदान केंद्रों में मतों की गणना के लिए 16 टेबल लगाई गई है। जबकि मतगणना 21 राउंड में कराई जाएगी। 

बुदनी का रिजल्ट आएगा पहले, विजयपुर में 21 राउंड में होगी काउंटिंग

विजयपुर में 2.54 लाख मतदाता करेंगे फैसला

विजयपुर विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता है। जो उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 1 लाख 21 हजार 1 महिला मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 33 हजार 554 पुरूष मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदात 2 और 103 सर्विस वोटर्स हैं। विजयपुर में  मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा, भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के सामने हैं।

जीतू पटवारी बोले- विजयपुर जीतेंगे, बुदनी में आएगा अप्रत्याशित नतीजा

इसलिए हुए उपचुनाव

विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस से रामनिवास रावत चुनाव जीते थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बाद में उन्हें बीजेपी सरकार ने मंत्री बना दिया और उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया। यह सीट भी रिक्त हो गई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करे

मध्य प्रदेश विजयपुर उपचुनाव कांग्रेस बीजेपी विजयपुर विधानसभा सीट मुकेश मल्होत्रा विजयपुर न्यूज रामनिवास रावत एमपी हिंदी न्यूज