मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव का परिणाम आज यानी 23 नवंबर को सामने आएंगे। यहां पर उपचुनाव के मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना के लिए सभी सिक्योरिटी मापदंडों को पालन करने के निर्देश दिए हैं।
बुदनी और विजयपुर में मतगणना से पहले EC पहुंची कांग्रेस, कर दी ये मांग
विजयपुर की मतगणना श्योपुर में
विजयपुर विधानसभा में मतगणना शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज श्योपुर में होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। यहां 327 मतदान केंद्रों में मतों की गणना के लिए 16 टेबल लगाई गई है। जबकि मतगणना 21 राउंड में कराई जाएगी।
बुदनी का रिजल्ट आएगा पहले, विजयपुर में 21 राउंड में होगी काउंटिंग
विजयपुर में 2.54 लाख मतदाता करेंगे फैसला
विजयपुर विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता है। जो उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 1 लाख 21 हजार 1 महिला मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 33 हजार 554 पुरूष मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदात 2 और 103 सर्विस वोटर्स हैं। विजयपुर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा, भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत के सामने हैं।
जीतू पटवारी बोले- विजयपुर जीतेंगे, बुदनी में आएगा अप्रत्याशित नतीजा
इसलिए हुए उपचुनाव
विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस से रामनिवास रावत चुनाव जीते थे। हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। बाद में उन्हें बीजेपी सरकार ने मंत्री बना दिया और उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया। यह सीट भी रिक्त हो गई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक