/sootr/media/media_files/2025/11/14/ratlam-delhi-mumbai-expressway-road-accident-car-falls-ditch-5-people-death-2025-11-14-10-31-30.jpg)
आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शुक्रवार, 14 नवंबर को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, इससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक 15 साल का बच्चा भी शामिल था।
हादसा कैसे हुआ?
यह दर्दनाक हादसा माही नदी ब्रिज से पहले सुबह करीब 7:30 बजे हुआ है। हादसे में शिकार कार का नंबर MH03 EL 1388 था। यह दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, जब कार माही नदी ब्रिज (Mahi River Bridge) के पास पहुंची, अचानक नियंत्रण खो बैठी और रेलिंग (railing) तोड़ते हुए खाई में गिर गई।
घटना स्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गईं। काफी मेहनत के बाद शवों को वाहन से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में शामिल लोग मुंबई और अहमदाबाद के रहने वाले थे। वे दिल्ली से मुंबई की यात्रा पर थे। सभी शवों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतकों की पहचान की जा रही है
रावटी थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया ने बताया कि मृतकों के नाम और उनके घरों का पता लगाया जा रहा है, ताकि उनके परिवारों को सूचना दी जा सके। हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि चश्मदीद गवाहों, मौके की स्थिति और CCTV फुटेज की जांच होगी। इससे यह पता चलेगा कि यह हादसा लापरवाही, तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी की वजह से हुआ।
घटना से जुड़ी तस्वीर...
/sootr/media/post_attachments/633fa4c5-d15.jpg)
/sootr/media/post_attachments/54f6fe34-bfc.jpg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us