इंदौर के भेरूघाट में बड़ा सड़क हादसा, टक्कर के बाद खाई में गिरी बस और कार, दो महिलाओं सहित तीन की मौत

इंदौर-खंडवा रोड पर भेरूघाट में सोमवार रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं सहित तीन की मौत हो गई। दुर्घटना में बस और कार की आमने-सामने टक्कर हुई थी, जिसके बाद दोनों वाहन खाई में गिर गए।

author-image
Rahul Dave
New Update
indore-bherughat-road-accident-bus-car-fall-death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर-खंडवा रोड पर सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट इलाके में सोमवार, 04 नवंबर की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओंकारेश्वर से इंदौर लौट रही एक यात्री बस और एक कार की टक्कर हो गई, और दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं।

शराब के नशे में था बस ड्राइवर

हादसा रात करीब 9:50 बजे हुआ। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। यात्रियों ने रास्ते में उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। कुछ देर बाद ही बस कार से टकरा गई और दोनों खाई में गिर गए।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश। इंदौर रियल सेक्टर में मचा हड़कंप, आयकर विभाग की जांच विंग ने भेजे नोटिस-समन

शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला बाहर

टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। प्रशासन की टीम ने करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घायलों को तत्काल महू सिविल अस्पताल और इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: इंदौर में नया चूहाकांड, शास्त्री ब्रिज ही कुतर दिया, हुआ गड्ढा

इंदौर के भेरूघाट में बड़ा सड़क हादसा वाली खबर पर एक नजर...

  • 04 नवंबर की रात इंदौर-खंडवा रोड पर सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट में बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन खाई में गिर गए।

  • हादसे के समय बस चालक शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। यात्रियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका।

  • हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  • स्थानीय लोगों और इंदौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। प्रशासन ने 30 यात्रियों को सुरक्षित बचाया।

  • मृतकों में यूपी का 28 वर्षीय राहुल भी था, जो ओंकारेश्वर दर्शन से लौट रहा था। उसके साथियों ने बताया कि चालक नशे में था और यात्री उसे रोकने की कोशिश करते रहे।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में SIR के लिए कांग्रेस का हेल्पलाइन नंबर, बोले- हर मतदाता की करेंगे सुरक्षा

एक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इंदौर के सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी ने बताया कि एमवाय अस्पताल में सात घायलों और एक मृतक को लाया गया है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज: कलेक्टर की सख्ती, फायर सेफ्टी लापरवाही पर अपोलो समेत 10 फैक्ट्रियां सील

सीएम मृतकों के परिवार को देंगे 2-2 लाख रुपए

बस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जताया। मृतकों के परिवार को स्वेच्छानुदन से 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की, वहीं घायलों का अस्पतालों में निःशुल्क इलाज कराने के निर्देश दिए।

ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहे थे यात्री

मृतकों में उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय राहुल भी शामिल है, जो अपने मित्र रवि वर्मा के साथ ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहा था। रवि ने बताया कि चालक नशे में था और जब यात्रियों ने उतरने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। कुछ देर बाद बस खाई में गिर गई, और लोगों को कांच तोड़कर बचाया गया।

हादसे में इनकी हुई मौत, ये हुए घायल

हादसे में न्यू गौरी नगर में रहने वाली अनीता, पति अशोक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटी काजल मां का शव देखकर बदहवास हो गई। अनीता के पति अशोक की भी कुछ साल पहले ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी। जिस दूसरी महिला की मौत हुई है, उसका नाम भी अनीता ही बताया जा रहा है।

दोनों के शवों को रात में एमवाय अस्पताल लाया गया। वहीं चिंतेश पिता मंगल (47), प्रियांशु पिता संजय (17), नवल किशोर पिता शत्रुघ्न (40), कबीर पिता विजय (13), नेहा पिता सर्वेश (25), सरला पति विजय (32) और अजहर पिता मेहमूद घायल हुए हैं।

मध्यप्रदेश MP News इंदौर न्यूज एमवाय अस्पताल महू सिविल अस्पताल इंदौर पुलिस सड़क हादसा भेरूघाट में बड़ा सड़क हादसा
Advertisment