/sootr/media/media_files/2025/11/02/indore-congress-sir-2025-11-02-22-39-34.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. भारत निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों में SIR की घोषणा की। यह अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। बीजेपी इसे घुसपैठियों को बाहर करने की प्रक्रिया बता रही है। कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इस मुद्दे पर इंदौर कांग्रेस ने रविवार को बैठक आयोजित की।
बैठक में यह हुई बात
बैठक में बताया गया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विचारों के तहत मतदाता के हितों की सुरक्षा की जाएगी। इस बैठक में "Zen-G जनरेशन को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ने" पर चर्चा की गई। इसके साथ ही "SIR संवाद – वोट संरक्षण योजना" पर भी बात की गई।
/sootr/media/post_attachments/467ad6d4-0b5.jpg)
ये भी पढ़ें...पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने SIR को बताया चुनाव आयोग की देश बांटने की प्रक्रिया
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने जानकारी दी। बैठक में ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के वोटों पर चर्चा हुई। बीजेपी द्वारा SIR के माध्यम से वोट विलोपित करने का षड्यंत्र बताया गया। इस षड्यंत्र का मुकाबला करने की रणनीति तय की गई।
1- इंदौर शहर एवं जिले के लिए SIR हेल्पलाइन नम्बर 9098000004 रहेगा। यह 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक सक्रिय रहेगा। मतदाता किसी भी समस्या पर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
2- ऑनलाइन एप के माध्यम से भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
3- चुनाव आयोग में आपत्तियाँ दर्ज कराने में निःशुल्क सहायता दी जाएगी।
4- चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संबंधित BLO को तीन बार आपके घर पर संपर्क करने के लिए पहुंचना जरूरी हैं। अगर फिर भी संपर्क नहीं होता हैं या पक्षपातपूर्ण व्यवहार BLO करता है, तो मतदाता तत्काल कांग्रेस की SIR हेल्पलाइन पर सूचना दें।
5- BLO को दिए गए सभी दस्तावेज, फॉर्म एवं वार्ता का वीडियो/फोटो बनाकर साक्ष्य सुरक्षित रखें।
6- इंदौर शहर/जिले में SIR से संबंधित कानूनी जानकारी एंव कानूनी समाधान के लिए एडवोकेट टीम द्वारा कानूनी परामर्श एवं आपत्ति लगाने में सलाह निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
7- यदि मतदाता अपने BLO का संपर्क नम्बर नहीं जानते, तो SIR हेल्पलाइन द्वारा BLO का संपर्क मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया जाएगा।
कांग्रेस ने यह लगाए आरोप
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए कि पूर्व में भी SIR प्रक्रिया कराई गई है। परंतु तब यह केवल मतदाता सूची के शुद्धिकरण तक सीमित थी। अब बीजेपी ने इसे विपक्ष के हार्डकोर वोटरों को सूची से हटाने के राजनीतिक हथियार के रूप में प्रयोग किया है।
बैठक में युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान, शफी अहमद, तेज प्रकाश राणे, देवेंद्र यादव, पूर्व पार्षद राधे बौरासी, अलीम शेख, जगदीश जाम्बडेकर, कपिल जारवाल, शेख शाकिर मसूदी, भूपेन्द्र केतके, राजा पटेल, अशोक नालिया, यशपाल गेहलोत, सन्नी पठारे, दिलीप ठक्कर, लक्ष्मीनारायण पाठक, राजाराम बोरासी, जीतू घोडगांवकर, हरनाम सिंह धालीवाल, समीर अंसारी, मुमताज अहमद खान, अली असगर भोपालवाला, सलीम अहमद, सहित शिक्षा जगत एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us