रतलाम में मिला गड़ा सोना, एसपी तक पहुंचा मामला, पुलिस से मांगी जांच रिपोर्ट

रतलाम के आलोट क्षेत्र में मिले गड़े सोने के मामले ने पुलिस को जांच के घेरे में ला दिया है। एसपी अमित कुमार ने मामले में फिर से जांच करने के आदेश दिए है। साथ ही, लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ratlam-gada-sonna-police-investigation-sp-amit-kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रतालाम@आमीन हुसैन

रतलाम के आलोट क्षेत्र में एक पुराने मकान से गड़ा सोना मिलने की खबर ने नगर में हलचल मचा दी है। मजदूरों और ठेकेदारों के बीच आभूषणों और सिक्कों का बंटवारा हुआ, जिससे मामला पुलिस की जांच के घेरे में आ गया। अब यह मामला रतलाम एसपी तक पहुंच चुका है, जिन्होंने पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी है और लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।

गड़ा धन मिलने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल

आलोट के एक पुराने मकान से गड़ा हुआ सोना मिलने की घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। इस सोने को मजदूरों और ठेकेदारों के बीच बांटने के बाद, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी अमित कुमार तक यह मामला पहुंचने के बाद अब जांच की मांग की गई है।

मजदूरों ने की खुदाई, फिर खुली रहस्य की परत

यह मामला तब सामने आया जब आलोट के जगदेवगंज क्षेत्र में एक पुराने मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। जब मजदूर दीवार तोड़ रहे थे, तो उन्हें एक कलश मिला। इस कलश में सोने के आभूषण और सिक्के थे। मौके पर मौजूद ठेकेदार ने इसे खोटा सिक्का बताकर अपने पास रख लिया।

मजदूरों ने ठेकेदार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

कुछ दिन बाद मजदूरों को शक हुआ कि ये आभूषण असली सोने के हो सकते हैं। एक मजदूर, रमेश प्रजापत ने जब खुद को ठगा हुआ महसूस किया, तो उसने मकान मालिक पवन कामरिया को इस गड़े धन के बारे में सूचित किया। इसके बाद पवन कामरिया ने आलोट थाने में लिखित शिकायत दी।

पुलिस ने शुरू की जांच, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया

आलोट पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की। एक मजदूर के घर से कुछ सोने के आभूषण और सिक्के भी बरामद किए। हालांकि, कुछ समय बाद मकान मालिक ने अपनी शिकायत वापस ले ली और मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

एसपी अमित कुमार ने मांगी जांच रिपोर्ट

जब यह मामला रतलाम एसपी अमित कुमार तक पहुंचा, तो उन्होंने आलोट थाना पुलिस से पूरी जांच रिपोर्ट मांगी। एसपी ने कहा कि यदि मामले में कोई गड़बड़ी पाई गई, तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...

एमपी में देर रात प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले, भेजे गए इंदौर और रतलाम

MP News: भिंड में भीषण सड़क हादसा: एमपी में तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पांच की मौत

मध्यप्रदेश में हेलमेट न पहनने वालों का लाइसेंस होगा रद्द, सड़क सुरक्षा को लेकर जिलों के बीच मुकाबला

रतलाम न्यूज: जीतू पटवारी की कार पर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी ने बताई वजह...

रतलाम एसपी अमित कुमार रतलाम न्यूज MP News मध्यप्रदेश
Advertisment