/sootr/media/media_files/2025/09/30/bhind-road-accident-container-crash-5-dead-2025-09-30-13-22-59.jpg)
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार, 30 सितंबर की सुबह 11: 45 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इससे पांच लोगों की जान चली गई। यह हादसा भिंड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग 719 (Bhind-Itawa National Highway 719) पर टेढ़ी पुलिया के पास हुआ। इसमें तेज रफ्तार कंटेनर (container) ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी दी। इससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन पुरुष, एक लड़की और एक बच्चा शामिल हैं।
तेज रफ्तार कंटेनर के कारण हादसा
भिंड में सड़क हादसा उस समय हुआ जब दोनों मोटरसाइकिलों पर पांच लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक मदद पहुंचने का कोई मौका नहीं था। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही फूफ थाना (Foof Police Station) की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस (post-mortem house) भेज दिया। पुलिस अब मृतकों की पहचान करने और उनके परिवारों को सूचित करने में जुटी है। पुलिस प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़िए...
एमपी में हेलमेट न पहनने वालों का लाइसेंस होगा रद्द, सड़क सुरक्षा को लेकर जिलों के बीच मुकाबला
नहीं थम रहा इंदौर में सड़क हादसों का सिलसिला, अब ब्रेक फेल ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर
MP News: मध्यप्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, सीमेंट से भरा ट्राला वैन पर पलटा, मौके पर 9 की मौत
भिंड न्यूज: हाईकमान दे चुका है चुप्पी की नसीहत, फिर भी नहीं थम रही भिंड कलेक्टर और विधायक की तनातनी