हाईकमान दे चुका है चुप्पी की नसीहत, फिर भी नहीं थम रही भिंड कलेक्टर और विधायक की तनातनी

भिंड जिले में कलेक्टर और विधायक के बीच लगातार बढ़ता विवाद, रेत खनन और सार्वजनिक मोर्चे पर शक्ति संघर्ष का प्रतीक बन गया है। प्रशासनिक और राजनीतिक संघर्ष के बीच विभिन्न आरोप और प्रत्यारोप जारी हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
bhind-collector-vs-mla-controversy

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (बाएं) विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह (दाएं) The Sootr

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHIND. भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अवैध रेत खनन और खाद की किल्लत को लेकर शुरू हुआ यह विवाद अब खुलकर सामने आ चुका है। दोनों नेता लगातार एक-दूसरे के खिलाफ वार-पलटवार कर रहे हैं। 

पार्टी नेतृत्व और सिस्टम से समझाइश मिलने के बाद भी यह विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जब उन्होंने ऑफिस में म्यान से तलवार निकाल ली।

अब बीते शनिवार को कलेक्टर ने गौरी सरोवर किनारे से तीन रेत भरे ट्रैक्टर पकड़ लिए। इसके बाद, भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर उनका पुतला फूंक दिया। यह सब देखकर ऐसा लगता है कि दोनों पक्षों के बीच का टकराव अभी थमने का नाम नहीं लेने वाला है।

ये भी पढ़ें... MP News | भिंड में विधायक बनाम अधिकारी की 'जंग' में कलेक्टर ने निकाल ली 'तलवार'

भिंड विधायक कलेक्टर विवादः अब तक हो चुका है यह... 

- विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह कलेक्टर के बंगले पर गए, जहां दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कलेक्टर ने विधायक को यह कहते हुए अंगुली दिखाई कि रेत चोरी नहीं होने देंगे

- विधायक ने कलेक्टर के अंगुली दिखाने के जवाब में मुक्का दिखाया और कहा, "तू सबसे बड़ा रेत चोर है।"

- जिले के राजस्व अधिकारियों ने इस घटना का विरोध किया और काली पट्टी बांधकर काम किया। साथ ही विधायक पर कार्रवाई की मांग की।

- विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर कलेक्टर की शिकायत की और कलेक्टर को विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने की मांग की।

- पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि अधिकारियों ने रेत चोरी करवाई है।

- कलेक्टर के समर्थन में अभिभाषक अशोक सिंह भदौरिया उतरे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

- आईएएस एसोसिएशन ने कलेक्टर के पक्ष में खड़ा होकर, विधायक पर कार्रवाई की मांग की

- पिछोर के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने भिंड विधायक के समर्थन में बयान दिया और सीएम से मिलने की बात कही।

- 1 सितंबर को कलेक्टर ने विधायक के खिलाफ एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने विधायक पर घर में घुसने और अभद्रता करने के आरोप लगाए।

- कलेक्टर के आवेदन के बाद, विधायक ने अपनी तरफ से आवेदन दिया और कलेक्टर पर हत्या की धमकी देने समेत अन्य आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें... एक-दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचे भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव और BJP विधायक कुशवाह, शिकायतों में ये कहा

- क्षत्रिय समाज सुधार समिति के लोगों ने कलेक्टर के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर पर विधायक से अभद्रता का आरोप लगाया।

- अगले दिन, एडवोकेट अशोक भदौरिया और रिटायर्ड डाक अधीक्षक भुजबल तोमर ने कलेक्टर को साफा पहनाकर सम्मानित किया और तलवार भेंट दी।

- कलेक्टर ने सम्मान के दौरान भेंट की गई तलवार को म्यान से निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

- अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर के खिलाफ देहात थाने में शिकायत दर्ज की।

- कलेक्टर ने विधायक के क्षेत्र में अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर पकड़ने की कार्रवाई की, जो विधायक के एक समर्थक के बताए गए थे।

- भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के ऑफिस के बाहर उनका पुतला जलाया।

ये भी पढ़ें... भिंड कलेक्टर-विधायक विवाद में नया मोड़, कुशवाह ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्र तो IAS एसोसिएशन ने CM से की शिकायत

दोनों को मिल चुकी है शांत रहने की हिदायत

भिंड कलेक्टर और विधायक के बीच उत्पन्न विवाद के बाद, प्रदेश नेतृत्व ने दोनों को चुप्पी साधने की सलाह दी है। कलेक्टर को सरकार की ओर से शांत रहने की हिदायत दी गई है, ताकि विवाद का कोई और रूप न ले। हालांकि, दोनों के बीच की लड़ाई पर्दे के पीछे जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि यह विवाद रेत खनन और अन्य प्रशासनिक मामलों को लेकर बढ़ा, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था में खींचतान उत्पन्न हो गई है। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी जारी रही, लेकिन अब सरकार की ओर से इसे थामने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद, यह देखा जाएगा कि क्या दोनों नेता सरकार की सलाह मानते हैं या उनकी आंतरिक राजनीति का यह विवाद और बढ़ता है।

ये भी पढ़ें... खाद संकट पर भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिड़े

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

अवैध रेत खनन खाद मध्यप्रदेश भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भिंड विधायक कलेक्टर विवाद भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिंड कलेक्टर