एमपी के इस गांव में हो रही रहस्यमयी घटनाएं, अचानक लग रही आग और बरस रहे पत्थर

रतलाम जिले के आलोट तहसील के जलोदिया गांव में एक अजीब और डरावनी घटना सामने आ रही है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। एक परिवार के घर में अचानक आग लग जाती है और आसमान से पत्थर गिरने की घटनाएं हो रही हैं।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
RATLAM NEWS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रतलाम @ आमीन हुसैन

रतलाम जिले के आलोट तहसील के छोटे से गांव जलोदिया में इन दिनों कुछ ऐसा हो रहा है, जो किसी भी सामान्य इंसान के रोंगटे खड़े कर सकता है। दरअसल, एक परिवार के घर में अचानक आग लग जाती है, और आसमान से बरसने पत्थर लगते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह कोई एक बार की घटना नहीं है। पिछले 8-10 दिनों से यह सिलसिला लगातार जारी है। पहले परिवार को लगा कि यह कोई संयोग है, लेकिन जब हर दिन अलग-अलग जगह आग लगने लगी, तो पूरे घर में डर का माहौल बन गया। बिस्तर जल गए, कपड़े राख हो गए, बच्चों की किताबें और स्कूल बैग तक जलकर खाक हो गए। यहां तक कि गोदरेज में रखे रुपए भी इस रहस्यमयी आग की चपेट में आ गए।

आग

पूजा-पाठ, हवन और तांत्रिक उपायों का सहारा

वहीं परिवार ने इन घटनाओं को रोकने के लिए पूजा-पाठ, हवन और तांत्रिक उपायों का सहारा लिया। हालांकि, कुछ भी काम नहीं आया। ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर कई कोशिशें कीं, लेकिन आग का यह रहस्यमयी खेल थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। इसी बीच, किसी ने इन अजीब घटनाओं को कैमरे में कैद कर लिया। जैसे ही लोग वीडियो को देखने में व्यस्त थे, अचानक घर में फिर से आग लग गई! घरवालों ने पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन सवाल वही रहा आखिर ये सब हो क्यों रहा है?  

ये भी खबर पढ़ें... क्यों प्रिय है भगवान शिव को भांग और धतूरा, समुद्र मंथन से जुड़ा है इसका रहस्य

आग 4

सच्चाई क्या है, रहस्य बना...

गांव में इस रहस्यमयी आग और पत्थरों की बारिश को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। कोई इसे किसी अज्ञात शक्ति का प्रकोप मान रहा है, तो कोई इसे किसी पुराने कर्मों का नतीजा बता रहा है। लेकिन सच्चाई क्या है, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।  

आग 3

ये भी खबर पढ़ें... MP के इस जिले में मिले अजीबोगरीब पत्थर, चुंबक चिपकने से मचा हड़कंप, गहराया रहस्य

मामले की जांच में जुटा सरकारी अमला

सरकारी अमला भी अब इस मामले की जांच में जुट गया है। स्थानीय पटवारी ने आकर घटनास्थल का पंचनामा तैयार किया है और रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है। लेकिन इन रहस्यमयी घटनाओं के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है या यह महज एक संयोग है। इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है।  

आग 2

गांव में यह परिवार अब चर्चा का केंद्र बन चुका है। लोग हैरान हैं, डरे हुए हैं, लेकिन सभी के मन में एक ही सवाल घूम रहा है क्या यह कोई प्राकृतिक घटना है, या फिर इसके पीछे कोई और राज छिपा है?  अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन और विशेषज्ञ इस रहस्य से पर्दा उठा पाते हैं या नहीं!

डिस्क्लेमर: thesootr किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता। यह घटनाएं सामाजिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच के योग्य हैं।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रतलाम पुलिस प्रशासन MP News रतलाम पुलिस MP रतलाम रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश समाचार