MP में निवेश के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, आरोपी अजमेर से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

रतलाम पुलिस ने 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी आबिद को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दंपति ने निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की थी।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
mp ratlam police investment fraud arrest
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आमीन हुसैन@RATLAM

रतलाम में हुए 2 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रतलाम पुलिस मामले में फरार आरोपी आबिद को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।  इस मामले में आरोपी की पत्नी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी और उसकी पत्नी नीलू पर कई लोगों से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है। रतलाम पुलिस ने इस मामले में जांच तेज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी

रतलाम पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी आबिद को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है। एसपी अमित कुमार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी आबिद और उसकी पत्नी नीलू पर आरोप है कि उन्होंने कई व्यक्तियों से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की और उन्हें मोटा मुनाफा देने का वादा किया था।

ये खबर भी पढ़ें...

ड्रिंक एंड ड्राइव केस में जब्त हुईं बाइक, भारी जुर्माना सुनकर टेंशन में युवक ने कर दिया कांड

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस की कार्रवाई

एसपी अमित कुमार ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान जावरा निवासी आता मोहम्मद पिता मोहम्मद आरिफ ने निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत की थी, जिसमें फरियादी ने बताया था कि आरोपी आबिद पिता रशीद और उसकी पत्नी नीलू ने कई लोगों के साथ इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की है। मामले में फरियादी की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें...

सफाई ठेकों की शुरुआत में ही जबलपुर नगर निगम ने कर दी गड़बड़ी, अब HC पहुंचा मामला

मोटा मुनाफे का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी

सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अमित कुमार ने जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन और सीएसपी दुर्गेश आर्मी की एक टीम गठित की थी। पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने किसी से प्रॉपर्टी के बिजनेस में निवेश करने, किसी को पैसा दुगना करने और कुछ अन्य लोगों को मुनाफे के नाम पर लाखों रुपए लिए थे। आरोपियों ने मोटा मुनाफा लौटाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल 2 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी की पत्नी नीलू को गिरफ्तार कर लिया था जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है, इसके बाद पुलिस ने 17 मार्च को राजस्थान के अजमेर से आरोपी आबिद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है आरोपी ने कुछ लोगों को मुनाफे के तौर पर लाखों रुपए भी दिए हैं, इन लोगों की भी पुलिस जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटी, 7 लोग लापता, 8 को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धरा ऐसा गेटअप, सभी चौंक गए









एमपी न्यूज Ratlam News रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश एमपी में धोखाधड़ी रतलाम पुलिस ठगी रतलाम एसपी अमित कुमार 2 करोड़ की धोखाधड़ी