सोनी टीवी का प्रसिद्ध शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) हमेशा से भारतीय टेलीविजन दर्शकों का पसंदीदा रहा है। इस शो में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का चयन काफी दिलचस्प होता है। इस बार मध्य प्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam) की 21 वर्षीय प्रियल पोरवाल (Priyal Porwal) ने शो में भाग लिया और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठकर गेम खेला। प्रियल का चयन रैंडमली टॉप टेन प्रतिभागियों के रूप में हुआ था, और आज वह इस शो में अपनी किस्मत आजमाती हुई दिखाई देंगी।
कैसे हुआ चयन?
दरअसल, प्रियल पोरवाल का चयन एक प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ। इसके लिए एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें 1 हजार 500 रुपए या उससे अधिक के उत्पाद की खरीद पर प्रतिभागियों का चयन किया गया था। प्रियल के परिवार ने एक प्रेस खरीदी थी, जिसके बाद रैंडम चयन के द्वारा प्रियल का नाम टॉप टेन में आया। इसके बाद 28 फरवरी को सोनी टीवी से कॉल आई और 4 मार्च को गोरेगांव फिल्म सिटी में शो का शूट हुआ।
ये भी खबर पढ़ें... KBC 16 के पहले करोड़पति बने 22 साल के चंदर प्रकाश, जीते 1 करोड़ रुपए
यात्रा और अनुभव
प्रियल के पिता, विनय पोरवाल, ने बताया कि उनके साथ इंदौर से मुंबई की यात्रा की गई थी, जहां उन्हें प्लेन टिकट और होटल में ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी। इस यात्रा के दौरान, प्रियल ने अपने जन्मदिन का जश्न भी अमिताभ बच्चन के साथ मनाया, जो उनके लिए एक यादगार पल रहा।
ये भी खबर पढ़ें... छा गया MP का लोकपथ ऐप, जब KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा ये सवाल
गेम का हिस्सा बनना और पुरस्कार
प्रियल ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले राउंड, "फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट," को आसानी से पार किया और हॉट सीट तक पहुंची। गेम के दौरान उन्होंने 'फोन अ फ्रेंड' लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और सात सवालों तक सही जवाब दिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिला।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें