हज 2025 ( hajj 2025 ) के लिए दो बार बढ़ाई जा चुकी है। आवेदन तारीख में अब बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसके लिए तय की गई तारीख 30 सितंबर को ही अंतिम तारीख रखते हुए आगे के हज शेड्यूल तय किया जाएगा। सेंट्रल हज कमेटी ( Central Haj Committee ) ने देशभर की सभी हज कमेटियों को इस बारे में अवगत करा दिया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ लियाकत अली आफावी ( Liaqat Ali Afawi ) इस बारे में सूचना दी है। हज कमेटियों को हिदायत दी गई है कि वे अपने कार्यालयों से 30 सितंबर तक मिले आवेदन के लिहाज से तैयारियों को अंजाम दें।
नहीं बढ़ेगी तारीख
सेंट्रल हज कमेटी के पत्र में स्पष्ट किया गया है कि हज आवेदन की अंतिम तारीख में अब कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इसके चलते सभी हज आवेदकों के कवर नंबर जारी करने की प्रक्रिया 3 अक्टूबर को शाम 4 बजे से पहले जारी कर दें। इसके मुताबिक कुल आवेदनों में से तय कोटे के मुताबिक हाजियों के नामों का चयन किया जाएगा।
पहले दो बार बढ़ चुकी है तारीख
हज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हुई थी। पहले चरण में इसके लिए 9 सितंबर तक अंतिम तिथि तय की गई थी, लेकिन इस तारीख तक आवेदनों की निराशाजनक स्थिति के चलते इसमें इजाफा कर दिया गया था। आवेदन की नई तारीख 23 सितंबर दी गई और इसके बाद इसको 30 सितंबर तक और बढ़ा दिया गया था।
ये खबर भी पढ़िए...हज यात्रा में मियां-बीवी के एक कमरे में ठहरने पर रोक, भारतीय मुसलमानों के लिए नियम जारी
नामों के चयन की सूचना हज कमेटी की वेबसाइट पर
हज के लिए सेंट्रल हज कमेटी मुंबई द्वारा कंप्यूटराइज्ड कुर्रा किया जाएगा। 4 अक्टूबर को होने वाली यह प्रक्रिया सभी प्रदेशों में ऑनलाइन देखी जा सकेगी। नामों के चयन की सूचना हज कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसके बाद अगले सप्ताह में हज खर्च की पहली किस्त की मांग कर सकती है। बताया जा रहा है कि पहली किस्त के तौर पर चयनित हज आवेदकों को करीब 80 हजार रुपए प्रति यात्री जमा करने पड़ेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...हज यात्रा 2025 की तारीख बढ़ी, घर बैठे कर सकते हैं आवेदन
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें