/sootr/media/media_files/2025/05/13/mz4lkdKLip0VHNfZMHGq.jpg)
आईटी कॉन्क्लेव के बाद अब इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रीजनल ग्रोथ समिट होने जा रही है। यह 16 मई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। उद्देश्य सिंहस्थ के लिए अधिक से अधिक विकास करना तो है ही, साथ में मेट्रोपोलिटन रीजन के हिसाब से इंदौर के साथ ही उज्जैन और देवास का भी विकास करना है।
संभागायुक्त सिंह ने यह बताया
संभागायुक्त दीपक सिंह ने इसे लेकर कार्यालय में बैठक ली। इसमें जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 16 मई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रीजनल ग्रोथ समिट का आयोजन प्रस्तावित है। समिट में इंदौर सहित ग्वालियर, देवास, भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, जबलपुर, नीमच आदि शहरों के प्रतिभागी शामिल होंगे। समिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समिट में वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।
समिट में यह सभी आएंगे
समिट में इंदौर विकास प्राधिकरण, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, क्रेडाई, एमपीआईडीसी, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, होटल एसोसिएशन, उज्जैन विकास प्राधिकरण, देवास विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड आदि संस्थाएं शामिल होंगी। इसमें इन सभी के प्रोजेक्ट बताए जाएंगे, जिससे सिंहस्थ को देखते हुए और भविष्य को देखते हुए एक साथ सभी जगह का विकास हो।
सिंहस्थ को देखते हुए यह सभी चाहिए
सिंहस्थ 2028 में होना है। ऐसे में सीएम का विजन है जो श्रद्धालु आ रहे हैं, उन्हें रुकने, भोजन, अस्पताल, होटल इन सभी के लिए परेशान नहीं होना पड़े। ऐसे में उज्जैन और इंदौर के साथ ही देवास, व आसपास भी विकास जरूरी है, ताकि किसी भी एक शहर में अधिक बोझ नहीं आए। साथ ही भविष्य को देखते हुए इंदौर से निर्भरता कम करते हुए इन सभी शहरों को हर स्तर पर आगे बढ़ाना है, जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर ही अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें, जिससे इंदौर पर निर्भरता कम होगी।
खबर यह भी...MP Cabinet Decision : हाई स्पीड मेट्रो कोच डील से लेकर युवाओं के रोजगार पर हुए ये फैसले
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त दीपक सिंह ने की। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, मुख्य नगर नियोजक रत्ना बोचरे, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सुरी, क्रेडाई के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, हितेंद्र मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
CM डॉ. मोहन यादव | CM मोहन यादव | इंदौर में मोहन यादव | MP News | Indore News | उज्जैन सिंहस्थ 2028 | इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह