पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार डॉ नागेन्द्र को रेनेसां यूनिवर्सिटी देगी मानद पीएचडी

इंदौर की रेनेसां यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीफ एडवाइजर एचआर नागेन्द्र को पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित करने जा रही है। इस कार्यक्रम के लिए वे 30 जून को इंदौर आएंगे...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
एच आर नागेन्द्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार डॉक्टर एच आर नागेंद्र ( pm modi chief advisor hr nagendra ) 30 जून को मध्य प्रदेश के इंदौर आने वाले हैं। वे इंदौर की रेनेसां यूनिवर्सिटी ( Renaissance University Indore ) में होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र को पीएचडी की मानद उपाधि ( honorary phd to dr hr nagendra ) देने वाली है। 

डॉ एचआर नागेंद्र कौन हैं ?

डॉ एचआर नागेन्द्र ( Dr HR Nagendra ) एक भारतीय मैकेनिकल इंजीनियर,योग चिकित्सक, अकादमिक, लेखक और बेंगलुरु में स्थित स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (एस-व्यासा) विश्वविद्यालय के संस्थापक हैं।  उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सलाहकार एवं योग प्रशिक्षक के रूप में जाना जाता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से उन्होंने योग श्री की उपाधि प्राप्त की है।  उन्होंने योग पर 35 पुस्तकें और 100 से अधिक शोध पत्र लिखे हैं। भारत सरकार ने समाज में उनके योगदान के लिए 2016 में उन्हें चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया था। नागेंद्र यूजीसी के चेयरमैन सिलेक्शन कमिटी में  संयोजक भी रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...

CM साय के सलाहकार बने पंकज झा, CG सरकार ने मीडिया सलाहकार किया नियुक्त

पीएम मोदी ने केजरीवाल को डॉ नागेन्द्र के पास जाने की दी थी सलाह 

डॉ नागेंद्र पिछले दिनों चर्चा में तब आए थे, जब प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को उनकी लाइलाज खांसी को ठीक करने के लिए उन्हें डॉ नागेंद्र के बेंगलुरु स्थित अनुसंधान केंद्र में जाने की सलाह दी थी।

ये खबर भी पढ़िए...

मोदी का मंत्रिमंडल : मध्य प्रदेश के इन नेताओं का केंद्रीय मंत्री बनना फाइनल, ये नाम चौंका देगा

रेनेसां यूनिवर्सिटी देगी मानद पीएचडी

डॉ नागेंद्र जैसे विद्वान व्यक्तित्व को रेनेसां विश्वविद्यालय 30 जून को होने वाले अपने पहले दीक्षांत समारोह में मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान करने जा रहा है। 81 वर्ष की आयु में विश्वविद्यालय उन्हें ये सम्मान देने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए रेनेसां यूनिवर्सिटी के चांसलर और शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी ने बताया कि इसके लिए डॉ नागेंद्र की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए...

नरसिम्हा राव, चरण सिंह और स्वामीनाथन को भारत रत्न, मोदी ने दी जानकारी

रेनेसां यूनिवर्सिटी इंदौर की रेनेसां यूनिवर्सिटी एच आर नागेंद्र डॉक्टर एच आर नागेंद्र pm modi chief advisor hr nagendra प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सलाहकार डॉक्टर एच आर नागेंद्र Dr HR Nagendra डॉ एचआर नागेंद्र कौन है honorary phd to dr hr nagendra Renaissance University Indore