Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर घर से निकल रहे हैं तो सावधान, बदल गया है ट्रैफिक

मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है। भोपाल और छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ट्रैफिक प्लान बदला जाएगा। आम जनता के लिए नए रूट तय किए गए हैं, ताकि समारोह शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Republic Day Bhopal Traffic Plan

गणतंत्र दिवस 2025। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में 26 जनवरी 2025 रविवार को गणतंत्र दिवस पर धूमधाम रहेगी। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्य राज्य स्तरीय समारोह होगा, जहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर रंगारंग झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और परेड आकर्षण का केंद्र होंगी।

भोपाल में ट्रैफिक प्लान

पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज मार्ग: रोशनपुरा से जाने वाले दो और चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर और लिली टॉकीज के रास्ते पहुंच सकेंगे।

भारत टॉकीज से रोशनपुरा मार्ग: इस मार्ग पर भी वाहन चालकों को पीएचक्यू तिराहा और मछलीघर होते हुए गुजरना होगा।

ये खबर भी पढ़ें... 

गणतंत्र दिवस पर प्रेसिडेंट मेडल से सम्मानित होंगे मध्यप्रदेश के पुलिस अफसर

परेड का रूट और झांकियां

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग झांकियां, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और परेड आकर्षण का केंद्र होंगी। परेड झांकियां कंट्रोल रूम तिराहा, गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा चौराहा होते हुए अटल पथ पर खड़ी की जाएंगी। तीन विशेष झांकियां राजभवन तक जाएंगी, जिन्हें आम जनता देख सकती है।

गणतंत्र दिवस 2025 : भारत के विकास में 10 सबसे बड़ी चुनौतियां और समाधान

छिंदवाड़ा के भी ट्रैफिक बदलाव

छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में होगा। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियां की हैं। साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।

भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित: सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहन नहीं आ सकेंगे।

मुख्य रूट: सिवनी और नरसिंहपुर जाने वाले वाहन खजरी चौक और पाटनी पेट्रोल पंप के रास्ते गुजरेंगे। नागपुर से आने वाले वाहन सत्कार चौराहे से होते हुए बस स्टैंड की ओर जाएंगे।

भारतीय लोकतंत्र और परंपराओं का गौरवमयी उत्सव है गणतंत्र दिवस

ध्वजारोहण की जिम्मेदारी

राज्यपाल मंगू भाई पटेल भोपाल में झंडारोहण करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में झंडा फहराएंगे। अन्य जिलों में यह जिम्मेदारी कलेक्टर और प्रभारी मंत्रियों को दी गई है।

Republic Day 2025: सीएम मोहन इंदौर में फहराएंगे तिरंगा, राज्यपाल भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

गणतंत्र दिवस पर भोपाल में ट्रैफिक प्लान कैसा रहेगा?
भोपाल में प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। सभी दो और चार पहिया वाहन नए रूट से चलेंगे।
छिंदवाड़ा में कौन से रास्ते बंद रहेंगे?
छिंदवाड़ा में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। परेड की झांकियां कहां देखी जा सकती हैं?
भोपाल में परेड की झांकियां कहां देखी जा सकती हैं?
भोपाल में झांकियां कंट्रोल रूम तिराहा और अटल पथ पर खड़ी रहेंगी।
मुख्य ध्वजारोहण कौन करेगा?
भोपाल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव झंडारोहण करेंगे।
छिंदवाड़ा में मुख्य समारोह कहां होगा?
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित होगा।

 

Bhopal News भोपाल न्यूज छिंदवाड़ा न्यूज मध्य प्रदेश ट्रैफिक प्लान चेंज राज्यपाल मंगू भाई पटेल Republic Day गणतंत्र दिवस