रिटायर कर्मचारियों को मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ, इतने पेंशनरों को फायदा

मध्य प्रदेश में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। दरअसल प्रदेश की मोहन सरकार ने 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के वेतनवृद्धि करने का निर्णय लिया है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Retired employees
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Government ) ने 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को वेतनवृद्धि का लाभ देने का निर्णय लिया। यानी पेंशनरों के वेतन में बढ़ोतरी होगी। नकद लाभ मई 2023 से लागू होगा। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद वेतनवृद्धि का लाभ करीब 48 हजार 661 पेंशनरों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि, कर्मचारियों को नकदीकरण अवकाश और गेच्युटी का लाभ नहीं मिलेगा।

Mohan Government

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कर्मचारियों के वेतन रिकवरी नोटिस रद्द

एक मई 2023 से मिलेगा लाभ

सातवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारी यदि 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होते हैं तो उन्हें जुलाई और जनवरी में दी जाने वाली वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। इस आधार पर उन्हें पेंशन में भी लाभ होगा। इसका नकद लाभ एक मई 2023 या उसके बाद से प्रभावशील हो सकेगा।

हाईकोर्ट ने दिए थे वेतनवृद्धि के आदेश

हाईकोर्ट ( High Court ) ने कई मामलों में कर्मचारियों के हित में निर्णय देते हुए वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए पात्र माना। इस आधार पर मध्य प्रदेश Department of Finance ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को जुलाई और जनवरी में दी जाने वाली वार्षिक Salary I ncrease का लाभ देना प्रस्तावित किया था।

CM ने की कर्मचारियों का DA बढ़ाने की घोषणा, जानें कितना हो गया भत्ता

इतने पेंशनरों को मिल सकेगा लाभ

इसमें वेतन की गणना करके लाभ देना तय किया गया। वेतनवृद्धि के आधार पर बढ़ी हुई पेंशन का नकद लाभ एक मई या उसके बाद से प्रभावशील होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस निर्णय का लाभ 48 हजार 661 पेंशनरों या परिवार पेंशनरों को होगा। एरियर का भुगतान करने में लगभग 48.51 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।

रिश्वत लेते पकड़ा गया अफसर अब मंत्रालय में लीगल एडवाइजर बना बैठा है

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश retired employees हाईकोर्ट PENSIONERS एमपी पेंशनर्स MP Pensioners वेतनवृद्धि कर्मचारी और पेंशनर्स एमपी हिंदी न्यूज रिटायर कर्मचारी