/sootr/media/media_files/2025/04/15/emtbDzlwlnDQSTzb6t4M.jpg)
MP News : साल 2001 बैच के रिटायर्ड IAS जनक जैन का 14 अप्रैल की रात को दिल्ली ( Delhi ) में निधन हो गया। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार 15 अप्रैल को इंदौर के तिलकनगर मुक्तिधाम पर होगा।
निवास से जाएगी अंतिमयात्रा
परिजनों ने बताया कि अंतिम यात्रा 15 अप्रैल शाम चार बजे निवास 28 सोजतिया शेरिंग वुड, कनाडिया रोड से तिलकनगर मुक्तिधाम जाएगी।
ये भी पढ़ें...
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाश सोलापुरकर का निधन
बुंदेलखंड के महान कलाकार पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन, राई नृत्य को दुनियाभर में दिलाई पहचान
तीन जिलों में रहे कलेक्टर
जैन 1986 बैच के डिप्टी कलेक्टर थे और प्रमोट होकर 2001 बैच के आईएएस बने। वह मूल रूप से खंडवा के थे और रिटायरमेंट के बाद से इंदौर रह रहे थे। वह छिंदवाड़ा, अनूपपुर सहित कुल तीन जिलों में कलेक्टर भी रहे हैं। साल 2020 में तत्कालीन सीएस इकबाल सिंह बैंस ने उन्हें सागर संभागायुक्त बनाया था।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें