INDORE. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जो एसपी साहब के नाम से प्रसिद्ध थे, प्रकाश सोलापुरकर का लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन के समाचार से संघ के स्वयंसेवकों सहित समाज-जनों के बीच गहन शोक व्याप्त हो गया। रामबाग मुक्तिधाम पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। श्रद्धांजलि सभा 15 अप्रैल को सायं छ: बजे सुदर्शन कार्यालय, पंत वैद्य कालोनी, इंदौर में रखी गई है।
महाकौशल प्रांत में भी रहे
संघ ने बताया कि सोलापुरकर ने एक तपस्वी प्रचारक के रूप में संघ के विभिन्न दायित्वों का आजीवन निर्वहन किया। आप महाकौशल प्रांत में सह प्रांत प्रचारक रहे तथा आपने मध्य क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख का भी दायित्व निर्वहन किया। मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संघ के विविध दायित्वों पर रहे। आपकी सहज और सौम्य शैली के कारण हजारों स्वयंसेवकों के परिवारों में आपकी जीवंत सम्पर्क बना रहा।
पिछले कुछ वर्षों से आप इन्दौर में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, इस दौरान कार्यालय पर उपस्थित ने वाले कार्यकर्ताओं का सहज संवाद आपसे बना रहता था। सोलापुरक को साल 1989 की कारसेवा के बाद अधिकांश एसपी साहब के नाम से संबोधित करता था। संघ के शिक्षा वर्ग,शिविर या वर्ग बैठक में स्वयंसेवक एकाग्रता के साथ बैठते थे।
ये भी पढ़ें...
Weather Report : मध्यप्रदेश सहित 17 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट: 6 प्रदेशों में हीटवेव की चेतावनी
लाड़ली बहना योजनाः अप्रैल की किस्त को लेकर कांग्रेस ने किया हमला तो बीजेपी ने कह दी ये बात
राशन बंद न हो जाए! एमपी में ई-केवायसी अनिवार्य, जानें कब है आखिरी तारीख
एमपी के डॉक्टरों पर नहीं है मरीजों को भरोसा! इलाज कराने जा रहे दूसरे राज्य, सरकार भर रही पैसा