/sootr/media/media_files/Vz6zMzvE1TfPq7MJBgR3.jpg)
रीवा के गुढ़ में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पहले अपने पिता को डंडे से पीटा और फिर सिर पर पत्थर पटककर कुचल दिया। आरोपी ने बहन के ऊपर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की। हालांकि वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बहन को किसी तरह से बचा लिया। घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के कुआरी गांव की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल साकेत ( Accused Anil Saket ) नशे का आदी है। जिसका पिता रामाश्रय साकेत ( Ramashray Saket ) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
ऐसे हुआ बाप-बेटे में विवाद
आरोपी की बहन ज्योति साकेत के मुताबिक भाई अनिल साकेत पिछले तीन दिनों से नशे में रहता था। पिता रामाश्रय साकेत चुप-चाप खाट पर लेटे हुए थे। भाई नशे की हालत में पिता जी की खाट के पास जाकर हंगामा कर रहा था। इससे नाराज होकर पिता जी ने भाई को गाली बक दी। गाली सुनते ही में भाई ने पापा को 4-5 थप्पड़ जड़ दिए। मैं बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंची। ये सुनकर भाई मुझ पर आग बबूला हो गया। वो मुझे पीटने के लिए मेरे पीछे डंडा लेकर भागा। पापा दौड़कर आए मुझे बचाया। पापा ने भाई को कसकर पकड़ लिया और उसके हाथ से डंडे को छीनने की कोशिश करने लगे। इतने में भाई ने पापा पर लाठी-डंडे की बौछार शुरू कर दी।
भागने के फिराक में था आरोपी
मृतक के मामा गोकुल प्रसाद साकेत ( Gokul Prasad Saket ) के मुताबिक आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन सभी ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। फिर उसको पकड़कर एक पेड़ में बांध दिया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए डंडे भी जब्त किए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक