लूट के आरोपी को स्पेशल सुविधा दिलाने अस्पताल से स्पा सेंटर ले गई MP पुलिस, हुआ फरार
उज्जैन के नागदा में शिवा बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में 18 लाख रुपए की लूट के आरोपी रोहित शर्मा को इलाज के बहाने जेल से बाहर ले जाते हुए जेल प्रहरियों ने रतलाम के स्पा सेंटर में मसाज करवाने भेज दिया, जहां आरोपी फरार हो गया।
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां जेल प्रहरियों की लापरवाही के चलते एक कैदी अस्पताल से फरार हो गया। जेल प्रहरी इलाज के बाद आरोपी को अस्पताल से रतलाम के स्पा सेंटर ले गए और मसाज करवाने में व्यस्त हो गए। इस बीच कैदी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों जेल प्रहरियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
घटना की शुरुआत 25 दिसंबर को उज्जैन के नागदा में हुई थी। प्रकाश नगर स्थित शिवा बाबा शराब कंपनी के ऑफिस में पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर तीन कर्मचारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए थे। इस लूटकांड का मुख्य आरोपी रोहित शर्मा 5 जनवरी से खाचरोद उपजेल में बंद था। उसके पैर में चोट होने के चलते जेल प्रशासन द्वारा उसका इलाज चल रहा था।
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बाद लापरवाही
मंगलवार सुबह 11 बजे जेल प्रहरी राजेश श्रीवास्तव और नितीन दलोदिया आरोपी रोहित शर्मा को इलाज के लिए खाचरोद के सरकारी अस्पताल लेकर गए। लेकिन शाम छह बजे तक आरोपी को जेल वापस नहीं लाया गया। जब जेल अधीक्षक ने संपर्क किया तो मुख्य प्रहरी राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आरोपी अस्पताल से भाग गया है।
अधिकारियों को शक होने पर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में आरोपी को अस्पताल से बाहर जाते हुए देखा गया। जांच में पता चला कि इलाज के बाद आरोपी को जेल वापस ले जाने के बजाय जेल प्रहरी उसे 30 किलोमीटर दूर रतलाम के स्टेशन रोड स्थित एक स्पा सेंटर ले गए थे। वहां मसाज के दौरान आरोपी फरार हो गया।
स्पा सेंटर से डीवीआर जब्त, प्रहरियों पर मामला दर्ज
पुलिस और जेल अधिकारियों ने रतलाम पहुंचकर स्पा सेंटर से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिया। जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत ने इस घटना की शिकायत खाचरोद थाने में दर्ज करवाई। खाचरोद पुलिस ने आरोपी रोहित शर्मा और दोनों प्रहरियों के खिलाफ अपराध धारा 262, 264 और बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों जेल प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों पर एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है। आरोप है कि प्रहरियों ने न केवल आरोपी के फरार होने की जानकारी देर से दी, बल्कि पूछताछ में पुलिस और जेल प्रशासन को गुमराह करने की भी कोशिश की। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।