MP News: इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने खुद को चंद्रशेखर की तीसरी विक्टिम बताया। रोहिणी ने कहा कि वह और चंद्रशेखर तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। सांसद बनने से पहले चंद्रशेखर का व्यवहार अचानक बदल गया। उन्होंने दावा किया कि उनका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया गया। रोहिणी का आरोप है कि उन्होंने मेरा इस्तेमाल करके छोड़ा है।
/sootr/media/post_attachments/f3fd4067-df9.png)
इस मामले पर चंद्रशेखर की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। रोहिणी ने आत्मसम्मान की लड़ाई की बात करते हुए 'जन-पावर फाउंडेशन' की शुरुआत की। इसका उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें...कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद पहली बार मंच पर CM के साथ दिखे मंत्री विजय शाह
/sootr/media/post_attachments/35b671e5-ef5.png)
तीन साल से ज्यादा रहा रिश्ता
रोहिणी और चंद्रशेखर की मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी, जहां वे उच्च शिक्षा के लिए गई थीं। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहराता गया और करीब साढ़े तीन से चार साल तक चले इस रिश्ते के दौरान उन्होंने चंद्रशेखर के कई राजनीतिक फैसलों में भागीदारी की। रोहिणी का कहना है कि उन्हें सिर्फ इस्तेमाल किया गया।
ये खबर भी पढ़ें...सप्लीमेंट्री बजट: एमपी में जुलाई में पेश होगा मोहन सरकार का पहला अनुपूरक बजट
/sootr/media/post_attachments/d6201220-af5.png)
चुनाव से पहले बदल गया रवैया
रोहिणी ने बताया कि नवंबर 2023 से पहले चंद्रशेखर का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था। वह उन्हें नजरअंदाज करने लगे और बातचीत कम होती गई। वे समझ ही नहीं पाईं कि अचानक ऐसा क्या बदल गया कि उन्हें पूरी तरह से अलग कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...राजा की हत्या के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था सोनम का प्रेमी और मास्टर माइंड राज कुशवाह
बदले की चेतावनी
अपने पोस्ट में रोहिणी ने साफ शब्दों में कहा कि यह लड़ाई उनके आत्मसम्मान की है और इसका अंत वे खुद करेंगी। उन्होंने लिखा कि अब वह चुप नहीं रहेंगी और ऐसी हरकत करने वाले नेताओं को बेनकाब करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें...इंदौर की सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से मेघालय ले गई पुलिस, सोनम के मेडिकल में सबकुछ निकला ठीक
सांसद चंद्रशेखर ने साध रखी चुप्पी
पूरे मामले पर चंद्रशेखर आजाद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर तीखी बहस कर रहे हैं। कुछ लोग रोहिणी का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। लेकिन इस विवाद ने एक बार फिर से दलित राजनीति में नैतिकता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जन-पावर फाउंडेशन की शुरुआत
रोहिणी ने राजनीति में आने से इनकार करते हुए जन-पावर फाउंडेशन की शुरुआत की है। यह फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा और युवाओं को आईआईटी, आईआईएम और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेगा। इस पहल से 10 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨👩👧👦
एमपी हिंदी न्यूज | नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद | मध्य प्रदेश