/sootr/media/media_files/2025/06/09/8zfMGsHm655LJkKCI6fr.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा में 29 जुलाई को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट (सप्लीमेंट्री बजट) पेश करेंगे। यह बजट विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पहले सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
बता दें कि सीएम मोहन यादव सरकार के इस पहले सप्लीमेंट्री बजट के लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी किए थे। इस बजट में फिजूल खर्च और अफसरों के लिए वाहन खरीदी पर सख्त रोक होगी। सभी विभागों को वाहन खरीद प्रस्ताव न भेजने का निर्देश दिया गया है। यह बजट मुख्यतः केंद्र प्रायोजित योजनाओं और जनहित योजनाओं के लिए होगा।
मार्च 2025 में मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य बजट 4.21 लाख करोड़ रुपए का पेश किया गया था। यह बजट पूरी तरह पेपरलेस था और महिलाओं, युवाओं, किसानों और उद्योगों पर केंद्रित था। 29 जुलाई को पेश होने वाला अनुपूरक बजट उसी योजना का विस्तार है।
सभी विभागों को भेजे गए निर्देश
वित्त विभाग ने राज्य के सभी विभागों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वे 13 जून तक अपनी आवश्यक बजट संबंधी जानकारी भेज दें। यह समयसीमा सुनिश्चित करेगी कि प्रस्तावों की समीक्षा कर समय पर बजट तैयार किया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें... इंदौर की सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से मेघालय ले गई पुलिस, सोनम के मेडिकल में सबकुछ निकला ठीक
फिजूल खर्च पर रोक
सप्लीमेंट्री बजट में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि अफसरों के लिए वाहन खरीदी का कोई भी प्रस्ताव मंजूर नहीं होगा। वित्त विभाग ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ऐसे गैर-जरूरी खर्चों को इस बार बजट में स्थान नहीं दिया जाएगा।
जनहित योजनाओं पर होगा विशेष ध्यान
अनुपूरक बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए कौशल विकास, किसानों के लिए सहायता और ग्रामीण विकास प्रमुख प्राथमिकताएं होंगी।
सप्लीमेंट्री बजट क्या होता है?
अनुपूरक बजट से तात्पर्य ऐसे बजट से है जिसे सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष के दौरान आवश्यक खर्चों के लिए स्वीकृत किया जाता है। यह बजट उस समय प्रस्तुत किया जाता है जब मौजूदा बजट में निर्धारित राशि पूरी नहीं होती या अतिरिक्त खर्चों की आवश्यकता होती है। अनुपूरक बजट एक समेकित विवरण होता है, जिसे अनुपूरक बजट के रूप में जाना जाता है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩