RSS का सर्वे, MP के इस जिले में हिंदुओं की आबादी घटी, हजारों लोगों ने छोड़ा घर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मध्यभारत में हिंदू पलायन की समस्या पर अध्ययन किया, जिसमें भोपाल जैसे क्षेत्रों में हिंदू परिवारों के पलायन को एक गंभीर मुद्दा बताया गया है।

author-image
Raj Singh
New Update
rss
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने मध्यभारत क्षेत्र में एक सामाजिक अध्ययन किया, जिसमें 103 अलग-अलग प्रकार की समस्याओं की पहचान की गई है। ये समस्याएं हर जिले के हिसाब से अलग-अलग हैं। संघ का दावा है कि भोपाल के पुराने शहर से हिंदू परिवारों का पलायन सबसे गंभीर मुद्दे के रूप में सामने आया है। बता दें कि इस साल विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना को 100 साल पूरे हो जाएंगे।

यहां हिंदुओं की संख्या में गिरावट

संघ के अनुसार, पलायन का यह मुद्दा मध्यभारत में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, विशेष रूप से भोपाल के पुराने शहर में, जैसे कि शाहजहानाबाद, मंगलवारा, बुधवारा, कोहेफिजा, सिंधी कॉलोनी, कबाड़खाना, टीलाजमालपुरा, चौकसेनगर और ग्रीन पार्क कॉलोनी। इन क्षेत्रों में हिंदू परिवारों की संख्या तेजी से घट रही है। उदाहरण के तौर पर, 1990 में कोहेफिजा क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम अनुपात 80:20 था, जबकि अब यह अनुपात घटकर 30:70 हो गया है। इसका अर्थ है कि अब वहां हिंदू केवल 30% रह गए हैं और बाकी 70% अन्य समुदाय के लोग हैं।

ये भी खबर पढ़ें... आरएसएस और प्रदेश सरकार के बीच फासले होंगे कम, सीएम मोहन यादव ने लिया फैसला

संघ की पहल

संघ के मध्य भारत प्रांत संघचालक, अशोक पांडेय ने बताया कि इस अध्ययन में हर जिले की अलग-अलग समस्याओं की पहचान की गई है। इसके बाद संघ ने इसे लेकर कई कदम उठाए हैं, जिसमें 312 नई शाखाओं का उद्घाटन और 6 योजनाओं पर काम शुरू करना शामिल है। 2 अक्टूबर से हिंदू सम्मेलन, सद्भाव बैठकें, और पंच परिवर्तन जैसे कार्यक्रम शुरू होंगे। इसके अतिरिक्त, 31 मई को भोपाल और इंदौर में अहिल्याबाई होल्कर जयंती के अवसर पर बड़े आयोजन होंगे।

ये भी खबर पढ़ें...  आरएसएस के खुले विरोध की वजह से बीजेपी सरकार दबाव में

प्रमुख समस्याएं

  • हिंदू परिवारों का पलायन- संघ के मुताबिक, पिछले 30 वर्षों में 3,000 हिंदू परिवारों ने अपना घर बेचकर अन्य समुदायों को बेच दिया है।
  • आबादी में असंतुलन-  शाहजहानाबाद और कोहेफिजा जैसे क्षेत्रों में हिंदू-मुस्लिम अनुपात में गिरावट आई है, जो सामाजिक असंतुलन का कारण बन रही है।
  • नए बसाहटों की ओर पलायन-  किराए पर रहने वाले हिंदू परिवार भी पुराने भोपाल को छोड़कर नई बसाहटों की ओर बढ़ रहे हैं। 

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News आरएसएस RSS MP भोपाल भोपाल समाचार मध्य प्रदेश न्यूज हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश समाचार हिंदुओं का पलायन