छात्राओं की राह में रोड़ा बना RTO अभियान, स्कूल पहुंचना हुआ मुश्किल

आरटीओ रितेश तिवारी के निर्देश में भोपाल में चल रहे स्कूल वाहनों पर एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत स्कूल और कॉलेज की छात्रों को लाने-ले जाने वाले वाहनों को बिना पूर्व सूचना जब्त कर लिया गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
RTO school Bhopal reaching
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल में बिना अनुमति के विद्यालय की छात्राओं को स्कूल लाने-ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई से छात्रों के परिजनों ने नाराजगी जताई है। यह विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में स्कूल वाहनों को जब्त कर लिया गया। पालक महासंघ ने परिवहन आयुक्त और उप आयुक्त मप्र शासन को पत्र लिखा है।

छात्रों को स्कूल पहुंचने में हो रही मुश्किल

आरटीओ रितेश तिवारी के निर्देश में भोपाल में चल रहे स्कूल वाहनों पर एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसके तहत स्कूल और कॉलेज की छात्रों को लाने-ले जाने वाले वाहनों को बिना पूर्व सूचना जब्त कर लिया गया। परिजनों का आरोप है कि इस कार्रवाई से बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और यह अनुचित है।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट: खराब परिणाम वाले स्कूल प्राचार्यों से 20 मई को पूछें जाएंगे सवाल

पीड़ित अभिभावकों ने सौंपा ज्ञापन

छात्रों के परिजनों ने इस कार्रवाई के विरोध में पूर्व आरटीओ जितेन्द्र शर्मा को हटाने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इसके लिए करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व जानकारी और सूचना के स्कूल के वाहनों को बंद किया गया है। इससे विद्यार्थी और उनके परिवार परेशान हो रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए संचालित किया जा रहा है, और वाहन के बिना यह असंभव है कि वे समय पर विद्यालय पहुंच सकें।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर हाईकोर्ट से सीधी भर्ती से आए 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर प्रभार देने वाले आदेश पर रोक

सड़क पर पैदल चल रही हैं छात्राएं

परिजनों ने यह भी बताया कि कई छात्राएं अब पैदल चलकर स्कूल जाती हैं। इससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह बेहद चिंताजनक है।

ये खबर भी पढ़िए...कुर्क होगी नेशनल हेराल्ड की जमीन बेचने वाले की संपत्ति

ये खबर भी पढ़िए...Weather Forecast : दिल्ली से बिहार तक लू-बारिश का दोहरा वार, राजस्थान में रेड अलर्ट

पूर्व आरटीओ तिवारी पर विशेष आरोप

पालक महासंघ ने स्पष्ट रूप से मांग की है कि जितेन्द्र शर्मा का निलंबन रद्द न किया जाए। इसके बजाय उन्हें इस दुर्घटना का एक आरोपी बनाया जाए और जांच पूरी कर उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए। 

 

RTO | MP News | मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश MP News वाहन आरटीओ RTO भोपाल