अब रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं का पहुंचना होगा आसान, सीहोर में रुकेंगी ये ट्रेनें

सीहोर के कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आज से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हुआ, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। 25 फरवरी से 3 मार्च तक सीहोर रेलवे स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा।

author-image
Kaushiki
New Update
PRADEEP MISHRA.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन @ रतलाम

सीहोर के कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी यानी आज से रुद्राक्ष महोत्सव आयोजित हो रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी की गई हैं। विठलेश सेवा समिति और प्रशासन इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित कई अलग-अलग राज्यों से 2 हजार से अधिक सेवादार पहुंच चुके हैं।

ऐसे में महाशिवरात्रि मेला के दौरान सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 11 जोड़ी मेल/एक्‍सप्रेस और सुपरफास्‍ट ट्रेनों के अस्‍थाई ठहराव का निर्णय लिया है। यह ठहराव 25 फरवरी से लेकर 3 मार्च 2025 तक लागू रहेगा, ताकि श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर सकें। इन ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट के लिए किया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों में डॉ. अम्‍बेडकर नगर से लेकर इंदौर, हावड़ा, पटना और अन्य प्रमुख शहरों तक जाने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

महाशिवरात्रि 2025: 149 साल बाद बन रहा महासंयोग, शनि पीड़ा से बचने के लिए करें ये उपाय

11 जोड़ी ट्रेनों का अस्‍थाई ठहराव

महाशिवरात्रि मेला के दौरान सीहोर रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए वहां से गुजरने वाली 11 जोड़ी मेल/एक्‍सप्रेस और सुपरफास्‍ट ट्रेनों का 02 मिनट का अस्‍थाई ठहराव दिया जाएगा।

यह ठहराव 25 फरवरी, 2025 से 03 मार्च, 2025 तक किया जाएगा। इन ट्रेनों का ब्यौरा निचें दिए गए हैं...

12923/12924           डॉ. अम्‍बेडकर नगर नागपुर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
19301/19302           डॉ. अम्‍बेडकर नगर यशवंतपुर एक्‍सप्रेस
22911/22912           इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्‍सप्रेस
20414/20413           इंदौर वाराणसी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
20416/20415           इंदौर वाराणसी सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
14115/14116           डॉ. अम्‍बेडकर नगर प्रयागराज एक्‍सप्रेस
19313/19314           इंदौर पटना एक्‍सप्रेस
19321/19322           इंदौर पटना एक्‍सप्रेस
19305/19306           डॉ. अम्‍बेडकर नगर कामाख्‍या एक्‍सप्रेस
22645/22646           इंदौर तिरूवनंतपुरम नॉर्थ एक्‍सप्रेस
22191/22192           इंदौर जबलपुर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस

ट्रेनों की ताजा जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

कुबेरेश्वर धाम में प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा आज से, किए गए खास इंतजाम

सुविधाओं का विशेष ध्यान

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के लिए 25 एकड़ में विशाल कथा पंडाल स्थापित किया गया है। जबकि 11 एकड़ क्षेत्र में भोजन और प्रसाद की विशेष व्यवस्था की जा रही है। रविवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है और इस आयोजन के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से पूरी की गई हैं। श्रद्धालुओं के लिए 60 एकड़ क्षेत्र में आधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है और हाईवे से कथा स्थल तक रोशनी से भरे गेट बनाए जा रहे हैं। मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के लिए विशेष कलाकारों को बुलाया गया है और श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पार्किंग, बैरिकेडिंग, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें..

कुबेरेश्वर धाम: 25 फरवरी से प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, बदली यातायात व्यवस्था

पहले से ही चल रही विशेष ट्रेनें

बता दें कि, रेलवे ने रुद्राक्ष महोत्सव के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले से ही विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये विशेष ट्रेनें उन भक्तों को सुविधा देगी, जो महोत्सव में भाग लेने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से आ रहे हैं। रेलवे की यह पहल यात्रियों को आसानी से और बिना किसी परेशानी के यात्रा करने का अवसर प्रदान किया है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु महोत्सव में भाग ले सकें। इसके अलावा, महाशिवरात्रि मेला के दौरान सीहोर रेलवे स्टेशन पर 25 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक 11 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव भी किया गया है। इन ट्रेनों का ठहराव केवल 2 मिनट के लिए होगा, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा में आसानी होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष महोत्सव सीहोर रुद्राक्ष महोत्सव रुद्राक्ष महोत्सव महाशिवरात्रि सीहोर कुबेरेश्वर धाम kathaavaachak  Pandit Pradeep Mishra पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा latest news pandit pradeep mishra ji katha कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा